AIIMS Delhi: राहुल गांधी ने केंद्र और दिल्ली सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर किए गए बड़े-बड़े दावे कहां गए? उन्होंने आरोप लगाए कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा प्रणाली पूरी तरह से तबाह हो चुकी है.
Trending Photos
Rahul Gandhi at AIIMS: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के बाहर की बदहाल स्थिति पर केंद्र और दिल्ली सरकार को आड़े हाथों लिया है. राहुल गांधी ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर एम्स के बाहर मरीजों और उनके परिजनों की दयनीय स्थिति को उजागर किया. उन्होंने आरोप लगाया कि एम्स के बाहर का नजारा नरक जैसा है और इसे ठीक करने में सरकारें पूरी तरह विफल रही हैं. उनका कहना था कि स्वास्थ्य व्यवस्था की यह स्थिति देश के नागरिकों के साथ अन्याय है.
दरअसल, राहुल गांधी अभी हाल ही में एम्स गए हुए थे. उन्होंने एक दिन पहले तस्वीरें शेयर की थीं और अब उन्होंने वीडियो भी शेयर किया है. उन्होंने एक पोस्ट में बताया कि हाल ही में एम्स के बाहर मरीजों और उनके परिजनों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को नजदीक से देखा. उन्होंने कहा कि देशभर से आए मरीज और उनके परिवार सड़क और सबवे पर ठंड, गंदगी, और भूख के बीच जीने को मजबूर हैं. कैंसर से लेकर हृदय रोग जैसी गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए यहां आने वाले लोगों के पास न तो रहने का ठिकाना है और न ही बुनियादी सुविधाएं. उनके पास हर दिन जीवित रहने की लड़ाई लड़ने की दर्दनाक कहानियां हैं.
राहुल गांधी ने केंद्र और दिल्ली सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर किए गए बड़े-बड़े दावे कहां गए? उन्होंने आरोप लगाए कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा प्रणाली पूरी तरह से तबाह हो चुकी है. मरीजों को सस्ते और सटीक इलाज के लिए यहां भारी कीमत चुकानी पड़ रही है. यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है कि बीमार लोगों और उनके परिवारों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली आने वाले मरीजों में ज्यादातर उत्तर प्रदेश, बिहार और असम जैसे राज्यों से आते हैं, जो केवल एक उम्मीद लेकर यहां पहुंचते हैं.
AIIMS के बाहर नरक!
देशभर से आए ग़रीब मरीज और उनके परिवार AIIMS के बाहर ठंड, गंदगी और भूख के बीच सोने को मजबूर हैं।
उनके पास न छत है, न खाना, न शौचालय और न पीने का पानी।
बड़े-बड़े दावे करने वाली केंद्र और दिल्ली सरकार ने इस मानवीय संकट पर आंखें क्यों मूंद ली हैं? pic.twitter.com/wwnm8Fc3i8
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 18, 2025
इतना ही नहीं राहुल गांधी ने अपने बयान में कहा कि सरकार की बुनियादी जिम्मेदारी है कि वह बीमारों की देखभाल, सुविधा और इलाज सुनिश्चित करे, लेकिन केंद्र और दिल्ली सरकारें इसमें नाकाम साबित हुई हैं. उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि क्या यही भारत की स्वास्थ्य व्यवस्था का असली चेहरा है. इस बयान के जरिए राहुल गांधी ने न केवल केंद्र बल्कि दिल्ली सरकार पर भी हमला किया है.