LIVE: आज देशवासियों से मन की बात करेंगे पीएम मोदी, इस बार इतना जल्दी क्यों?
Advertisement
trendingNow12605909

LIVE: आज देशवासियों से मन की बात करेंगे पीएम मोदी, इस बार इतना जल्दी क्यों?

Aaj Ki Taza Khabar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 19 जनवरी को ही सुबह 11 बजे 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देशवासियों से जुड़ेंगे. शनिवार देर शाम ट्वीट कर उन्होंने जानकारी दी. आमतौर पर यह कार्यक्रम हर महीने के आखिरी संडे को होता है लेकिन इस बार आखिरी संडे को 26 जनवरी की परेड होनी है इसलिए कार्यक्रम एक हफ्ते पहले होगा.

LIVE: आज देशवासियों से मन की बात करेंगे पीएम मोदी, इस बार इतना जल्दी क्यों?
LIVE Blog

18 जनवरी की बड़ी खबरें: आरजी कर मामले के आरोपी संजय रॉय ने अदालत में दावा किया कि उसे फंसाया गया है. जज ने कहा कि उसे सोमवार को अपना पक्ष रखने का मौका दिया जाएगा.

इनके अलावा तमाम बड़ी खबरों के अपडेट्स के बने रहें इसी पेज के साथ

18 January 2025
21:22 PM

Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर

किश्तवाड़ जिले में चार आतंकियों की तस्वीरें पुलिस ने शेयर की। ये आतंकी किश्तवाड़ जिले में एक्टिव बताए जा रहे हैं किश्तवाड़ में पिछले कुछ समय में हुए हमलों में शामिल थे ये आतंकी. आतंकियों से जुड़ी जानकारी बताने वाले को 5 लाख रुपए प्रति टेररिस्ट दिए जाएंगे

20:02 PM

Jammu Kashmir News: राजौरी में क्या हो रहा है?

 केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू के राजौरी जिले में हुई मौतों के कारणों का पता लगाने के लिए गृह मंत्रालय की अगुवाई में एक अंतर-मंत्रालयी टीम के गठन का आदेश दिया ये टीम जम्मू के राजौरी जिले में पिछले छह सप्ताह में तीन घटनाओं में हुई मौतों के कारणों का पता लगाने के लिए प्रभावित गांव का दौरा करेगी टीम में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, कृषि मंत्रालय, रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय और जल संसाधन मंत्रालय के विशेषज्ञ शामिल होंगे. इसमें पशुपालन, खाद्य सुरक्षा और फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशालाओं के विशेषज्ञों की भी सहायता ली जाएगी टीम 19 जनवरी को दौरा शुरू करेगी और स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर तत्काल राहत पहुंचाने के साथ-साथ भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाने पर भी काम करेगी स्थिति के प्रबंधन और मौतों के कारणों को समझने के लिए देश के कुछ सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों के विशेषज्ञों की सेवाएं प्राप्त करने की व्यवस्था की गई है

19:30 PM

Saif Ali Khan stabbing case: सैफ अली खान पर हमले का मामला

सैफ अली खान का बयान दर्ज करने बांद्रा पुलिस लीलावती अस्पताल पहुंची थी. लेकिन बयान दर्ज नहीं हो पाया. डॉक्टर ने बयान के लिए इजाजत नहीं दी. अब रविवार या सोमवार को बयान दर्ज हो सकता है. इनपुट: Reporter Ashwin Pandey.

16:40 PM

Delhi Election News: दिल्ली में केजरीवाल की कार पर पथराव

आम आदमी पार्टी ने दावा किया कि नयी दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल की कार पर पत्थर फेंके गये.

16:09 PM

Power Politics in Lalu Yadav Family: लालू परिवार में वर्चस्व की लड़ाई?

सूत्रों के हवाले से खबर है कि राष्ट्रीय जनता दल कार्यकारिणी की बैठक से पहले लालू परिवार के अंदर पावर की लड़ाई तेज हो गई है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि RJD दफ़्तर से लेकर लालू की राजनीति पर भी अब तेजस्वी यादव ने अपना कब्जा जमा लिया है.  18 जनवरी को होने वाली RJD की बैठक से पहले इसके कई संकेत मिले थे. दरअसल RJD के पोस्टरों से लालू प्रसाद की तस्वीर और नाम गायब थे. पूरे पोस्टर में सिर्फ तेजस्वी यादव और पार्टी सिंबल ही नज़र आया. जिसके बाद विपक्ष ने ये कहना शुरू कर दिया कि लालू की विरासत पर तेजस्वी ने कब्जा कर लिया है. JDU नेता नीरज कुमार ने कहा- 'लालू जी के पुत्र होने के नाते सारा पावर ले लिया लेकिन हालात ये हो गया कि लालू जी का पोस्टर से नाम गायब बैनर से नाम गायब जिसने राजनीति में पाला पोसा उसी का ये अपमान.' हालांकि RJD के सिपहसालार JDU के इस दावे को नकार रहे हैं. वहीं बिहार की राजनीतिक के जानकार भी ऐसी खबरों से सहमत हैं कि RJD में लालू और राबड़ी का युग ख़त्म होने वाला है और तेजस्वी पूरी तरह से पार्टी पर काबिज हो सकते हैं. इसकी झलक आज 18 जनवरी को पटना में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में साफ दिखी. जहां पार्टी ने तेजस्वी की अगुवाई में चुनाव लड़ने और हर फैसला लेने की वीटो पावर तेजस्वी को दे दी है.  

16:01 PM

Saif Ali Khan Attack case: सैफ अलीखान चाकूकांड मामला

सैफ अली खान पर उनके घर में घुसकर हुए हमले के मामले में मुंबई पुलिस ने एक संदिग्ध को मध्य प्रदेश से हिरासत में लिया है. उस संदिग्ध से पुलिस की पूछताछ जारी है.

15:32 PM

Delhi Elections 2025 Ajay Makan Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव की खबरें

कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा, ' साल 2014 में आम आदमी पार्टी (AAP) को सरकार बनाने के लिए समर्थन देने और 2024 के लोकसभा चुनावों में AAP के साथ गठबंधन करने से दिल्ली की जनता को भारी नुकसान हुआ है. जिसका सीधा और बड़ा फायदा भाजपा (BJP) को हुआ है.

15:24 PM

Constitution security conference in Patna: संविधान सुरक्षा सम्मेलन

पटना में 'संविधान सुरक्षा सम्मेलन' में बोलते हुए, लोकसभा नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "...हम चाहते थे कि जैसे गंगा का पानी हर जगह बहता है, संविधान की विचारधारा भी देश के हर व्यक्ति, हर संस्थान तक पहुंचनी चाहिए। कुछ दिन पहले, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि भारत को 15 अगस्त 1947 को आजादी नहीं मिली थी। अगर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत कह रहे हैं कि भारत को 15 अगस्त 1947 को आजादी नहीं मिली, तो वह भारत के संविधान को खारिज कर रहे हैं...वह (आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत) भारत के हर संस्थान से डॉ बीआर अंबेडकर, भगवान बुद्ध, महात्मा गांधी की विचारधारा को मिटा रहे हैं..."

15:23 PM

Bihar Vidhan Sabha Elections 2025: बिहार चुनाव की खबरें

2025 का विधान सभा चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ने का फैसला. आरजेडी ने एक महत्वपूर्ण आयोजन के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ने का फैसला किया है. वही तय करेंगे कि किस दल को कितनी सीटे देनी है.

15:20 PM

RJD Meeting Bihar Politics Bihar Election 2025: आरजेडी की बैठक खत्म

पटना में RJD के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई खत्मकई प्रस्ताव पर लगे मुहरआरजेडी में जल्द कराए जाएंगे संगठनात्मक चुनावआरजेडी चुनाव के निर्वाचन पदाधिकारी रामचंद्र पूर्वे बनाये गये5 जुलाई को राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव जिसके लिए किया जाएगा राष्ट्रीय अधिवेशन21 जून को प्रदेश अध्यक्ष का किया जाएगा चुनाव राज्य परिषद की बैठक मेंआरजेडी में सभी सभी फैसलों के लिएलालू यादव और तेजस्वी यादव को किया गया अधिकृत. इनपुट: संवाददाता रूपेंद्र

15:03 PM

Kolkata Rape murder case: कोलकाता डॉक्टर से रेप-मर्डर केस

रेप और हत्या के आरोप में संजय राई को दोषी ठहराया गया दोषी संजय राई ने कोर्ट को बताया कि उन्हें फसाया गया है. जज ने कहा कि संजय की बात सोमवार सुना जाएगा. जज ने बताया CBI के द्वारा तथ्य से यह साबित हुआ है कि संजय राई जूनियर महिला चिकित्सक की रेप और हत्या किया है. दोषी संजय ने कोर्ट में कहा, किसी IPS ऑफिसर ने फसाया है. गले में रुद्राक्ष की माला था, अगर ऐसा करता तो वो टूट जाता. हालांकि कोर्ट अब सोमवार को संजय राई को सजा सुनाएगी. उधर मृत जूनियर डॉक्टर के पिता ने रोते हुए इतनी जल्दी न्याय देने के लिए जज का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, 'आपके प्रति भरोसा था, आपने हमारे भरोसा का पूर्ण मर्यादा दिया.'

14:15 PM

रूस-भारत विदेश नीति महत्व रखती है

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा,'रूस ने भारत की विदेश नीति के लिए लंबे समय से महत्व रखा है. 1945 के बाद से दुनिया ने जितने भी उतार-चढ़ाव देखे हैं, उसके बावजूद यह एक ऐसा रिश्ता है जो काफी हद तक स्थिर रहा है. दशकों से रूस भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा गणना में एक प्रमुखता रखता है. जैसा कि रूस अपना ध्यान एशिया की तरफ मोड़ रहा है, एक और तर्क उभर रहा है. भारत और रूस के बीच गहरा आर्थिक सहयोग वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए एक स्थिर परिणाम है. सहयोग की कनेक्टिविटी क्षमता भी बहुत आशाजनक है. भारत का विस्तार अनिवार्य रूप से कई क्षेत्रों में रूस के प्रभाव से मिलेगा. दुनिया के बाकी हिस्सों की तरह, भारत भी यूक्रेन में चल रहे संघर्ष के निहितार्थों से अछूता नहीं है. यह लगातार बातचीत और कूटनीति का समर्थक रहा है और आश्वस्त है कि युद्ध के मैदान से समाधान नहीं निकल सकता है.'

14:13 PM

चीन भारत हालात पर क्या बोले विदेश मंत्री

मुंबई: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा,'फिलहाल, (चीन के साथ) संबंध 2020 के बाद की सीमा स्थिति से उत्पन्न जटिलताओं से खुद को उलझाने की कोशिश कर रहे हैं. हमारे संबंधों के दीर्घकालिक विकास पर अधिक विचार किए जाने की आवश्यकता है. भारत को चीन की बढ़ती क्षमताओं की अभिव्यक्ति के लिए तैयार रहना होगा, विशेष रूप से वे जो सीधे हमारे हितों पर प्रभाव डालते हैं. भारत की व्यापक राष्ट्रीय शक्ति का अधिक तीव्र विकास आवश्यक है. यह सिर्फ सीमा अवसंरचना और महासागरीय परिधि की पिछली उपेक्षा को ठीक करने के बारे में नहीं है, बल्कि संवेदनशील इलाकों पर निर्भरता को कम करने के बारे में भी है. भारत के दृष्टिकोण को तीन पारस्परिकताओं में समेटा जा सकता है; आपसी सम्मान, आपसी संवेदनशीलता और आपसी हित. बहुध्रुवीय एशिया का उदय बहुध्रुवीय दुनिया के लिए एक आवश्यक शर्त है.  संयुक्त राज्य अमेरिका और चीन के रुख में परिवर्तन इंडो-पैसिफिक के एक थिएटर के रूप में उभरने में योगदान देने वाले प्रमुख कारकों में से हैं। भारत के लिए, यह जुड़ाव आसियान पर केंद्रित इसकी सक्रिय नीति का तार्किक विस्तार है.'

14:11 PM

मिल्कीपुर पर अखिलेश के बयान के बाद क्या बोले अवधेश प्रसाद

अयोध्या: मिल्कीपुर उपचुनाव पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर फैजाबाद (अयोध्या) सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा,'भाजपा ने पीडीए की कितनी उपेक्षा और अनादर किया है, इसका उदाहरण सरकारी नौकरियों और उनकी पोस्टिंग में देखा जा सकता है. मुझे उम्मीद और विश्वास है कि इस चुनाव में जो भी अधिकारी और कर्मचारी तैनात हैं, वे सरकार के दबाव में काम नहीं करेंगे और निष्पक्ष रूप से लोगों को वोट देने में मदद करेंगे. यहां प्रचार करने आए अधिकांश मंत्री अपना विधानसभा चुनाव बुरी तरह हारे हैं.'

14:10 PM

सैफ पर हुए हमले पर क्या बोले प्रफुल्ल पटेल

शिरडी: सैफ अली खान पर हुए हमले पर एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कहा,'यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. एक व्यक्ति ने उनके घर में घुसकर उन पर हमला किया. सौभाग्य से उसे बचा लिया गया है. साथ ही सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है. मुंबई पुलिस मामले की सक्रियता से जांच कर रही है. किसी न किसी मामले में अपराधी पकड़ा जाएगा और सच्चाई सामने आएगी.'

13:52 PM

राजनाथ सिंह ने प्रयागराज में स्नान के की गंगा आरती

उत्तर प्रदेश: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान करने के बाद प्रार्थना की और गंगा आरती की. भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी और पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद रहे.

13:26 PM

संजय झा के घर पहुंचे अमित शाह

दही चूड़ा कार्यक्रम के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा के दिल्ली में मौजूद घर पर पहुंचे हैं. 

12:26 PM

पीएम मोदी ने स्वामित्व योजना के तहत दिए संपत्ति कार्ड

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वामित्व योजना के तहत संपत्ति कार्डों का वितरण किया एवं वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से लाभार्थियों से बातचीत की. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 5 साल पहले SVAMITVA योजना शुरू की गई थी ताकि ग्रामीणों को उनके घरों का कानूनी प्रमाण दिया जा सके. अलग-अलग राज्यों में नाम अलग-अलग हैं, लेकिन ये SVAMITVA के प्रमाण पत्र हैं. पिछले 5 वर्षों में लगभग 1.5 करोड़ लोगों को ये SVAMITVA कार्ड दिए गए हैं. अब आज इस कार्यक्रम में 65 लाख से ज्यादा परिवारों को ये SVAMITVA कार्ड मिले हैं. यानि स्वामित्व योजना के तहत गांवों के लगभग 2.25 करोड़ लोगों को उनके घरों का एक स्थायी कानूनी दस्तावेज मिला है.

12:24 PM

पुलिस स्टेशन से निकला ऑटो ड्राइवर

सैफ अली खान को ऑटो के ज़रिए अस्पताल ले जाने वाले ड्राइवर ने अपना बयान दर्ज करा दिया है. इस वीडियो में देखा ज सकता है कि वो पुलिस स्टेशन से निकल रहे हैं. 

12:16 PM

पटना में मिले राहुल और तेजस्वी यादव

पटना पहुंचे राहुल गांधी ने बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मुलाकात की है. बताया जा रहा है कि दोनों की मुलाकात मौर्य होटल में हुई है. 

12:03 PM

1 बजे आतिशी की प्रेस कांफ्रेंस

Atishi Press Conference: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी 1 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेंगी. सीएम की यह प्रेस कांफ्रेंस आम आदमी पार्टी के कार्यालय में की जाएगी. 

11:43 AM

पटना पहुंचे राहुल गांधी

बिहार: लोकसभा नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पटना हवाई अड्डे पर पहुंच गए हैं. वह आज बाद में पटना के बापू सभागार में संविधान सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेंगे.

10:16 AM

मिल्कीपुर पर क्या बोले केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ: मिल्कीपुर उपचुनाव पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा,'अखिलेश यादव की फर्जी पीडीए हार रही है. वहां भाजपा की डबल इंजन सरकार जीत रही है... अखिलेश यादव जानते हैं कि वह चुनाव हार चुके हैं. वह 2047 तक सत्ता के करीब भी नहीं आने वाले हैं.'

10:00 AM

अतीक अहम का गुर्गा दुबई भागा

उमेश पाल हत्याकांड में फरार गुड्डू मुस्लिम के दुबई जाने की खबर सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि वो 6 दिसंबर को कोलकाता से फर्जी नाम पर बनवाए गए पासपोर्ट से दुबई भाग गया है. केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने यूपी पुलिस से जानकारी साझा की है. जानकारी है कि वो सैयद वसीमुद्दीन के नाम से भागा है. गुड्डू मुस्लिम पर पुलिस ने 5 लाख का इनाम घोषित किया है.

09:30 AM

सैफ अली खान हमले पर क्या बोले अजित पवार

सैफ अली खान केस: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का कहना है,'आप लोगों ने हमसे सैफ अली खान पर हमले के बारे में पूछा था लेकिन आप लोगों ने पूरी जानकारी लिए बिना ही अलग-अलग कहानियां चला दीं. सीसीटीवी की जांच की जा रही है. अब हम यह भी देख रहे हैं कि आरोपी चोरी के इरादे से गया था या कुछ और. सरकार में रहते हुए हमारी कोशिश है कि चाहे देवेंद्र फडणवीस हों या मैं, राज्य के हर हिस्से में कानून व्यवस्था की स्थिति अच्छी बनी रहे.'

09:29 AM

पटना के लिए निकले राहुल

दिल्ली: लोकसभा नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपने आवास से निकले. वह आज बाद में पटना के बापू सभागार में संविधान सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेंगे.

08:52 AM

NTR को नंदमुरीने दी श्रद्धांजलि

तेलंगाना: टीडीपी नेता और अभिनेता नंदमुरी बालकृष्ण ने हैदराबाद में संयुक्त आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम और तेलुगु फिल्म अभिनेता एनटीआर को उनकी 29वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

08:37 AM

ख्याति अस्पताल का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

अहमदाबाद:ख्याति अस्पताल संचालन मामले के मुख्य आरोपी कार्तिक पटेल को आज सुबह अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने एयरपोर्ट से हिरासत में लिया. यह जानकारी डीसीपी क्राइम ब्रांच अजीत राजयान ने दी है. 

08:32 AM

सैफ पर हमला करने वाले की नई तस्वीर आई सामने

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने वाले हमलावर की नई तस्वीर सामने आई है. घटना के दो दिन बाद, यह घटना अभिनेता के मुंबई के बांद्रा स्थित घर पर हुई थी.

fallback

08:31 AM

कैसे है सैफ के घर के बाहर का माहौल?

महाराष्ट्र: मुंबई के बांद्रा में अभिनेता सैफ अली खान के अपार्टमेंट 'सतगुरु शरण' बिल्डिंग के बाहर से सुबह के दृश्य. लीलावती अस्पताल प्रशासन के मुताबिक अभिनेता की हालत ठीक है और उन्हें आईसीयू से सामान्य कमरे में स्थानांतरित कर दिया गया है.

08:05 AM

परेड की तैयारियां जोरों पर

दिल्ली: गढ़वाल राइफल्स की 14वीं बटालियन के लेफ्टिनेंट रोहित कुडाचे कहते हैं,'मैं टुकड़ी का नेतृत्व कर रहा हूं... गढ़वाल राइफल्स की टुकड़ी विशेष है क्योंकि यह एक शुद्ध रेजिमेंट है जहां सभी लड़के उत्तराखंड के 7 जिलों से आते हैं... 20% लड़के एनसीसी कैडेट हैं और 20% दूसरी या तीसरी पीढ़ी के सैन्यकर्मी हैं.'

07:43 AM

एलन मस्क ने की भारतीय व्यवसायियों की मेजबानी

वाशिंगटन, डीसी: एलन मस्क ने टेक्सास में स्पेसएक्स की स्टारबेस सुविधा में प्रमुख भारतीय व्यवसायियों के एक प्रतिनिधिमंडल की मेजबानी की. इंडिया ग्लोबल फोरम (आईजीएफ) के संस्थापक मनोज लाडवा के नेतृत्व में आयोजित इस सम्मेलन ने भारतीय उद्यमियों को मस्क से सीधे जुड़ने और कंपनी की अत्याधुनिक अंतरिक्ष अन्वेषण सुविधाओं का दौरा करने का अवसर प्रदान किया. इस यात्रा में स्टारबेस का दौरा और स्पेसएक्स की स्टारशिप फ्लाइट-7 के सफल प्रक्षेपण और बूस्टर कैच को देखने का मौका शामिल था.

07:37 AM

जयपुर में फ्लाइट्स हुईं लेट

इंडिगो की अहमदाबाद की फ्लाइट 6E-7217 जाएगी देरी से. जयपुर से सुबह 8:20 बजे अहमदाबाद जाती है फ्लाइट. कहा जा रहा है कि आज सुबह 9:10 बजे तक फ्लाइट रवाना होने की उम्मीद है. एयर इंडिया एक्सप्रेस की मुंबई की फ्लाइट IX-1212 भी देरी से जाएगी. जयपुर से सुबह 9:25 बजे मुंबई जाती है फ्लाइट. इसके 10:50 बजे तक रवाना होने की संभावना है. 

07:36 AM

उत्तर प्रदेश में कोहरे का कहर जारी

उत्तर प्रदेश में ठंड का कहर जारी है और ज्यादातर इलाके कोहरे की चपेट में हैं. अयोध्या शहर में पारा गिरने के बीच लोग खुद को गर्म रखने के लिए राम जन्मभूमि मंदिर के पास अलाव के पास बैठे हैं.

07:09 AM

कोहरे की वजह से उड़ानों में देरी

दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर के चलते कोहरे की वजह से IGI एयरपोर्ट पर कुछ उड़ानों में देरी हो रही है. (इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से दृश्य)

07:07 AM

जूनियर एनटीआर ने पूर्व मुख्यमंत्री और एक्टर NTR को दी श्रद्धांजलि

हैदराबाद: जूनियर एनटीआर एनटीआर घाट पहुंचे और संयुक्त आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम और तेलुगु फिल्म अभिनेता एनटीआर को उनकी 29वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

07:06 AM

महाकुंभ में श्रद्धालुओं का आना जारी

प्रयागराज: दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम, महाकुंभ 2025 में हिस्सा लेने के लिए श्रद्धालुओं का त्रिवेणी संगम पर पहुंचना जारी है. 45 दिनों तक चलने वाले महाकुंभ के पहले चार दिनों में 7 करोड़ से ज़्यादा श्रद्धालुओं ने गंगा, यमुना और 'रहस्यमय' सरस्वती नदियों के पवित्र संगम - त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई है.

06:31 AM

ओडिशा में सिंगापुर के राष्ट्रपति

ओडिशा: सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शानमुगरत्नम का भुवनेश्वर में शिल्प संग्रहालय कलाभूमि में ओडिशा के राज्यपाल डॉ. हरि बाबू कंभमपति और मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने स्वागत किया. सिंगापुर के राष्ट्रपति और सिंगापुर के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने संग्रहालय के प्रभावशाली संग्रह और प्रदर्शनियों के माध्यम से ओडिशा की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और परंपराओं का अवलोकन किया. वे राज्य के उल्लेखनीय हथकरघा और हस्तशिल्प से विशेष रूप से प्रभावित हुए. इस मौके पर राष्ट्रपति की पत्नी ने भी एक साड़ी खरीदी और यूपीआई के माध्यम से भुगतान किया.

06:30 AM

इजरायल कैबिनेट में युद्धबंदी को दी हरी झंडी

इजरायल की कैबिनेट ने गाजा में युद्ध विराम और दर्जनों बंधकों की रिहाई के समझौते को मंजूरी दे दी है.

06:29 AM

राहुल गांधी का आज पटना दौरा

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को लेकर खबर है कि वो 18 जनवरी को पटना का दौरा करेंगे. राहुल गांधी यहां 'संविधान कार्यकर्ता सम्मेलन' में हस्सा लेने के साथ-साथ शहर के ऐतिहासिक सदाकत आश्रम का दौरा करेंगे और फिर वे पटना के सदाकत आश्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी में 'न्याय योद्धा' कांग्रेस कार्यकर्ता बैठक में भाग लेंगे.

06:26 AM

चैंपियंस ट्राफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान आज

भारत की चैंपियंस ट्रॉफी टीम का आज यानी 18 जनवरी को ऐलान होने की उम्मीद है. टीम के कप्तान रोहित शर्मा और पुरुष चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर के ज़रिए मुंबई में दोपहर 12.30 बजे टीम का ऐलान किया जाएगा.

06:24 AM

INDIA गठबंधन पर क्या बोले फारूक अब्दुल्ला

अजमेर: नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने INDIA गठबंधन पर कहा,'गठबंधन है, गठबंधन सिर्फ चुनाव के लिए नहीं था. गठबंधन देश और संविधान की रक्षा के लिए था. यहां के लोगों में जो नफरत पैदा हुई है उसे खत्म करने के लिए यह गठबंधन बहुत जरूरी है, यह संविधान की रक्षा करेगा और इस देश को एकजुट रखने की कोशिश करेगा.'

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news