Aaj Ki Taza Khabar: शनिवार को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान होने वाला है. कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सलेक्टर मुंबई में 12 बजे टीम का ऐलान करेंगे. साथ ही पीएम मोदी, राहुल गांधी, सीएम योगी, महाकुंभ और दिल्ली विधानसभा चुनाव समेत तमाम बड़ी खबरों के अपडेट्स हम इस पेज में मुहैया कराएंगे.
Trending Photos
18 जनवरी की बड़ी खबरें: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 18 जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 10 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों के 230 से ज्यादा जिलों के 50000 से ज्यादा गांवों में संपत्ति मालिकों को स्वामित्व योजना के तहत 65 लाख से ज्यादा संपत्ति कार्ड बांटेंगे.
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को लेकर खबर है कि वो 18 जनवरी को पटना का दौरा करेंगे. राहुल गांधी यहां 'संविधान कार्यकर्ता सम्मेलन' में हस्सा लेने के साथ-साथ शहर के ऐतिहासिक सदाकत आश्रम का दौरा करेंगे और फिर वे पटना के सदाकत आश्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी में 'न्याय योद्धा' कांग्रेस कार्यकर्ता बैठक में भाग लेंगे.
इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर खबर है कि वो महाकुंभ का निरीक्षण करने के लिए जा सकते हैं. पहले दो स्नान के बाद मेला क्षेत्र के कार्यों की समीक्षा करेंगे. इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी आएंगे.
भारत की चैंपियंस ट्रॉफी टीम का आज यानी 18 जनवरी को ऐलान होने की उम्मीद है. टीम के कप्तान रोहित शर्मा और पुरुष चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर के ज़रिए मुंबई में दोपहर 12.30 बजे टीम का ऐलान किया जाएगा.
इनके अलावा तमाम बड़ी खबरों के अपडेट्स के बने रहें इसी पेज के साथ