शेख हसीना की पार्टी लीडर के आवास पर हमला.. इलाका हुआ तहस-नहस तब जागी सरकार, 40 अरेस्ट
Advertisement
trendingNow12639197

शेख हसीना की पार्टी लीडर के आवास पर हमला.. इलाका हुआ तहस-नहस तब जागी सरकार, 40 अरेस्ट

Bangladesh News: यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब देश की राजनीति पहले से ही अस्थिर है. शुक्रवार रात को छात्रों और आम नागरिकों पर हुए इस हमले के बाद सरकार ने सख्त रुख अपनाया है. 

शेख हसीना की पार्टी लीडर के आवास पर हमला.. इलाका हुआ तहस-नहस तब जागी सरकार, 40 अरेस्ट

Bangladesh political violence: बांग्लादेश में अवामी लीग के नेता के घर पर हमले के बाद प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है. ढाका के बाहरी इलाके गाजीपुर जिले में शुक्रवार रात हिंसा भड़क उठी, जब उपद्रवियों ने पूर्व मुक्ति संग्राम मामलों के मंत्री मोजम्मेल हक के आवास पर हमला कर दिया. इस हमले में कई लोग घायल हुए, और हालात तनावपूर्ण हो गए. हमले के बाद बांग्लादेश सरकार ने तत्काल कदम उठाते हुए विशेष अभियान "ऑपरेशन डेविल हंट" शुरू किया, जिसके तहत 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

घटना के बाद गाजीपुर जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) चौधरी जाबेर सादिक ने बताया कि जिले के अलग-अलग हिस्सों से संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिंसा के दौरान अवामी लीग से जुड़े प्रतीकों और कार्यालयों को तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया गया. हमले की चपेट में आने से कम से कम 14 लोग घायल हुए, जिनमें छात्र संगठन के कार्यकर्ता भी शामिल हैं. स्थानीय प्रशासन और सुरक्षाबलों ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए त्वरित कार्रवाई की, ताकि हिंसा और न भड़के.

यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब देश की राजनीति पहले से ही अस्थिर है. शुक्रवार रात को छात्रों और आम नागरिकों पर हुए इस हमले के बाद सरकार ने सख्त रुख अपनाया है. बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस ने तुरंत इस मामले पर संज्ञान लिया और शनिवार को बड़े स्तर पर "ऑपरेशन डेविल हंट" का आदेश दिया. इस ऑपरेशन का मकसद हिंसा में शामिल लोगों को पकड़कर हालात को सामान्य बनाना है.

बांग्लादेश में राजनीतिक तनाव लगातार बना हुआ है, खासकर अवामी लीग और विरोधी गुटों के बीच टकराव की घटनाएं बढ़ रही हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि यह हमला राजनीतिक अस्थिरता को और गहरा सकता है. फिलहाल, प्रशासन सतर्क है और हिंसा रोकने के लिए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. एजेंसी इनपुट

Trending news