Sydney Beaches: सिडनी के समुद्र तटों में पिछले कुछ समय से अजीब और रहस्यमयी दिखने वाले बॉल्स नजर आ रहे हैं. इन बॉल्स को लेकर सिडनी की प्रशासन ने लोगों से समुद्र तट पर न जाने का आग्रह किया है और कुछ समय तक इन तटों को बंद कर दिया है.
Trending Photos
Sydney Beaches: ऑस्ट्रेलिया के सबसे पुराने और सबसे बड़े शहर सिडनी के 9 प्रसिद्ध समुद्री तट को बंद कर दिया गया है. मंगलवार 14 जनवरी 2025 को बीच किनारे सफेद और ग्रे रंग के छोटे और गोलाकार मलबे देखे गए, जिसके बाद समुद्र तट को बंद कर दिया गया. साथ ही समुद्र में स्वीमिंग और सर्फिंग कर रहे लोगों को भी तुरंत पानी से बाहर निकलने के लिए कहा गया.
ये भी पढ़ें- थाईलैंड के अब ऐसे दिन आ गए! टूरिज्म बढ़ाने के लिए अब खुलेआम होगा ये 'काम'
बीच में मिले अजीब बॉल्स
सिडनी के नॉर्थन बीचेस काउंसिल के मुताबिक समुद्र तट में मिलने वाले अधिकतर मलबे कुछ छोटे और कुछ बड़े कंकड़ के आकार के थे. ऐसे में समुद्र तट पर जाने वाले लोगों को अगले आदेश तक मुख्य रूप से मैनली, डी व्हाई, क्वींसक्लिफ, फ्रेशवाटर, लॉन्ग रीफ, नॉर्थ स्टेन और नॉर्थ नारराबीन समेत नॉर्थ और साउथ कर्ल कर्ल समुद्र तट पर जाने के लिए मना किया गया है. बता दें कि सिडनी के समुद्र तट अपने सुनहरे रेत और साफ पानी के लिए दुनियाभर से पर्यटकों का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं.
पहले भी मिल चुके हैं ऐसे मलबे
प्रशासन का कहना है कि वे शहर के न्यू साउथ वेल्स इन्वायरमेंट प्रोटेक्शन अथॉरिटी ( EPA) के साथ मिलकर मलबे के सैंपल इकट्ठे करने के लिए काम कर रहे हैं. वे इन मलबों को साफ करके इन्हें टेस्टिंग के लिए भेजने वाले हैं. बता दें कि पिछले साल अक्टूबर के महीने में भी सिडनी के बॉन्डाई समेत कई समुद्र तटों में 2 हजार से अधिक टार बॉल्स मिले गए थे, जिसके बाद इन समुद्र तटों को कुछ दिन के लिए बंद कर दिया गया था. इन बॉल्स में इंसानों के बाल और घरेलू फैट्स का मिक्सचर पाया गया था, जो कुछ दिन में बह गए थे.
किन चीजों से बने हैं ये मलबे?
'SBS न्यूज ऑस्ट्रेलिया' की एक रिपोर्ट के मुताबिक समुद्र तट में मिलने वाले यह ग्रे रंग के छोटे बॉल्स सीवरेज से जुड़े हो सकते हैं. ऐसे में इन्हें लेकर अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है. वहीं 'गार्डिन ऑस्ट्रेलिया' की रिपोर्ट के मुताबिक EPA का मानना है कि ये ग्रे बॉल्स फैटी एसिड्ल, पेट्रोलियम हाइड्रोकार्बंस और फूड वेस्ट, इंसानी मल, ड्रग्स, बाल और मोटर ऑयल समेत कुछ ऑर्गेनिक-इनऑर्गेनिक मटिरियल से बने हो सकते हैं.