America: अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन हाल ही में एक इजरायल-हमास सीजफायर डील को लेकर स्पीच दे रहे थे. इस दौरान कुछ फिलिस्तीनी समर्थकों ने उन्हें बीच में टोकते हुए तरह-तरह के नामों से पुकारना शुरू कर दिया. यहां तक कि उन्हें राक्षस भी कहा गया.
Trending Photos
America: अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन को हाल ही में एक स्पीच देने के दौरान टोका गया और कई नामों से बुलाया गया. यह घटना तब हुई जब विदेश मंत्री मंगलवार 14 जनवरी 2025 को वॉशिंगटन डीसी स्थित एक थिंक टैंक के अटलांटिक काउंसिल में भाषण दे रहे थे. स्पीच देने के बीच में ही फिलिस्तीनी समर्थकों ने उन्हें बीच में टोकते हुए कई नामों से बुलाना शुरू कर दिया.
ब्लिंकन को कहा 'सेक्रेटरी ऑफ जेनोसाइ़ड'
एंटनी ब्लिंकन इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम को लेकर समझौते को अंतिम रूप देने की कोशिश से जुड़ी वार्ता के बीच जंग के बाद गाजा को दोबारा स्थापित करने को लेकर अपनी योजना पेश कर रहे थे. इस दौरान कुछ फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों ने उन्हें टोकना शुरू कर दिया. सभा में एक प्रदर्शनकारी ने उन्हें 'नरसंहार का सचिव' ( Secretary Of Genocide) कहा. वहीं दूसरे समर्थक ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन का प्रशासन इजरायल के साथ फिलीस्तीनी इलाकों में युद्ध अपराधों में शामिल था.
'तुम हमेशा ब्लडी ब्लिंकन कहलाए जाओगे...'
एक फिलिस्तीनी समर्थक ने स्पीच के दौरान चिल्लाते हुए कहा,' तुम हमेशा ब्लडी ब्लिंकन कहलाए जाओगे. नरसंहार के सचिव. तुम्हारे हाथ हजारों मासूम लोगों के खून से सने हैं.' रुकावटों के बावजूद ब्लिंकन शांत रहे और उन्होंने फिलिस्तीनी समर्थक से कहा,' मैं आपके विचारों की कद्र करता हूं. आप कृपया मेरे विचार साझा करने दें.' जैसे ही ब्लिंकन ने दोबारा अपना भाषण शुरू किया वैसे ही एक और गाजा समर्थक प्रदर्शनकारी ने उन्हें वॉर क्रिमिनल और मॉन्स्टर कहना शुरू कर दिया.
गाजा के लिए क्या है प्लान?
ब्लिंकन ने युद्ध के बाद मैनेजमेंट प्लान को लेकर कहा कि जल्द ही गाजा में सीजफायर देखने को मिलेगा. पिछले 1 साल से अमेरिका, कतर और इजिप्ट इजरायल-हमास के बीच सीजफायर डील को अंतिम रूप देने की कोशिश कर रहे हैं. इसके लिए अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र की ओर से पहले चरण की रूपरेखा तैयार की गई है. अगर दोनों समझौते के लिए तैयार हो जाते हैं तो पहले चरण में इजरायली सेना की वापसी, बंधकों की रिहाई, फिलिस्तीनियों की घर वापसी के साथ ही मानवीय सहायता के लिए आवश्यक चीजों की आपूर्ति की जाएगी. पहले चरण की सफलता के बाद दूसरे चरण पर काम किया जाएगा.