Success Story: कैसे एक गरीब लड़की बन गई सोशल मीडिया स्टार, करोड़ों का बंगला..लाखों की गाड़ी
Advertisement
trendingNow11823274

Success Story: कैसे एक गरीब लड़की बन गई सोशल मीडिया स्टार, करोड़ों का बंगला..लाखों की गाड़ी

Success Story: हाल ही में सोशल मीडिया के एक स्पेस में इस पर चर्चा चल रही थी तो एक ब्रिटिश लड़की का उदाहरण दिया गया जो अफ्रीकी देश जमैका को छोड़कर ब्रिटेन में आ गई थी और देखते ही देखते सोशल मीडिया स्टार बन गई. यह लड़की अफ्रीका से शरणार्थी के रूप में ब्रिटेन पहुंची थी.

Success Story: कैसे एक गरीब लड़की बन गई सोशल मीडिया स्टार, करोड़ों का बंगला..लाखों की गाड़ी

Social Media Influncer: सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर आज के समय में खूब पैसे कमा रहे हैं. वैसे तो सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर बनना एक समय लेने वाला और प्रतियोगितापूर्ण प्रक्रिया है लेकिन ऐसा करके युवा काफी सफल हो रहे हैं. हाल ही में सोशल मीडिया के एक स्पेस में इस पर चर्चा चल रही थी तो एक ब्रिटिश लड़की का उदाहरण दिया गया जो अफ्रीकी देश जमैका को छोड़कर ब्रिटेन में आ गई थी और देखते ही देखते सोशल मीडिया स्टार बन गई. चौंकाने वाली बात यह है कि यह लड़की अफ्रीका से शरणार्थी के रूप में ब्रिटेन पहुंची थी. वहां उसे रहने के लिए उसके पास मकान नहीं था फिर भी उसने सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं.

असल में मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस लड़की का नाम Shantania Beckford है. वह पहले जमैका में रहती थी और फिर ब्रिटेन पहुंची थी. वह ब्रिटेन के होटलों में काम करती, झाड़ू-पोंछा लगाती थी. लेकिन अपने मेहनत के दम पर वह ना सिर्फ सोशल मीडिया स्टार बनी, बल्कि करोड़ों-अरबों की मालकिन भी हो गई. वह अपने मां के साथ ब्रिटेन में आई थी लेकिन कुछ ही समय बाद उनकी मां वापस जमैका चली गई. इसके बाद लड़की यहां अकेली ही रही और अपना पेट पालने के लिए मजदूरी करने लगी. उसे बचपन से ही मेकअप से काफी लगाव था. फिर वह धीरे-धीरे लोगों का मेकअप और फोटोशूट करने लगी.

इसके लिए वह महिलाओं का मेकअप और फोटोशूट करके पैसे कमाने लगी. और फिर एक दिन उसने यूट्यूब के बिजनेस में एंट्री मार दी. ब्यूटी से जुड़े उनके वीडियो को लोगों ने खूब पसंद किए और देखते ही देखते उसकी किस्मत पलट गई. उसके वीडियो लोग पसंद करने लगे. वह मशहूर ब्यूटी ब्लॉगर बन गई. उनका खुद का यूट्यूब चैनल है और सोशल मीडिया पर भी उनके पास खूब फॉलोवर्स हैं. 

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वह अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट के दम पर तीन से चार लाख तक की कमाई कर डालती हैं. लेकिन उनका यह सफर इतना आसान भी नहीं था. बता दें कि सोशल मीडिया स्टार बनने के लिए कुछ चरण को फॉलो करना पड़ता है. विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स जैसे कि Instagram, YouTube, TikTok, Facebook, Twitter आदि में एक या दो का चयन करके उन पर नियमित रूप से सामग्री पोस्ट करने से यह सिलसिला शुरू होता है. इसके बाद आपको आकर्षक और मूल सामग्री बनानी होगी, जैसे कि फ़ोटो, वीडियो, ब्लॉग आर्टिकल्स आदि इसमें शामिल हैं. 

Trending news