पंजाब भारत का एक प्रमुख और खूबसूरत राज्य है. ये अपनी संस्कृति, बोल-चाल, ऐतिहासिक स्थल और खूबसूरत नजारों के लिए दुनियाभर में काफी मशहूर है. यहां हर साल देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी टूरिस्ट भी आते हैं. पंजाब की धरती में एक खास आकर्षण है जो सभी को अपनी ओर खींचता है. आइए जानते हैं पंजाब की 5 खूबसूरत जगहों के बारे में, जो आपकी यात्रा को यादगार बना देंगी.
चंडीगढ़ एक केंद्र शासित प्रदेश होने के साथ-साथ पंजाब और हरियाणा की राजधानी भी है. ये शानदार शहर अपनी खूबसूरत झीलों, हरे-भरे गार्डनों और शानदार वास्तुकला के लिए काफी फेमस है. चंडीगढ़ में घूमने के लिए कई बेहतरीन जगहें मौजूद हैं
लुधियाना पंजाब का एक महत्वपूर्ण शहर है, जो औद्योगिक चीजों के लिए जाना जाता है. यहां का महाराजा रणजीत सिंह वार मेमोरियल है और नेहरू रोज गार्डन टूरिस्ट के बीच काफी लोकप्रिय है.
"शाही शहर" के नाम से मशहूर पंजाब का पटियाला एक शाही और ऐतिहासिक शहर है. यहां के मोती बाग पैलेस, किला मुबारक और शीश महल जैसे शानदार जगहें पर्यटकों को काफी पसंद आती हैं.
पंजाब का जालंधर अपनी ऐतिहासिक और धार्मिक जगहों के लिए देशभर में प्रसिद्ध है. पर्यटक यहां देवी तालाब मंदिर और गुरुद्वारा करतारपुर साहिब जैसे धार्मिक स्थल हैं देख सकते हैं.
स्वर्ण मंदिर के लिए दुनियाभर में मशहूर ‘अमृतसर’ पंजाब का एक अनोखा और फेमस शहर है. यहां आप जलियांवाला बाग और वाघा बॉर्डर जैसी ऐतिहासिक जगहों का भी लुफ्त उठा सकते हैं. हर साल लाखों की तादात में पर्यटक अमृतसर पहुंचते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़