Advertisement
trendingPhotos2644980
photoDetails1hindi

कर्नाटक की ये 5 जगहें लगती हैं एकदम जन्नत! हर मौसम में घूमने आते हैं टूरिस्ट

कर्नाटक राज्य बहुत ही खूबसूरत है. इसी राज्य में कई बेहतरीन शहर और हिल स्टेशन भी हैं, जो टूरिस्ट को बेहद पसंद आते हैं. यहां की खासियत है कि किसी भी मौसम में टूरिस्ट इस राज्य में जमकर विजिट करते हैं.  

बेंगलुरु

1/5
बेंगलुरु

कर्नाटक का बेंगलुरु बहुत ही खूबसूरत शहर है. यहां घूमने के लिए कई बेहतरीन जगहें हैं, जो टूरिस्ट के लिए काफी खास हैं. यह शहर टेक्नोलॉजी के लिए प्रसिद्ध है. यहां की संस्कृति और नाइटलाइफ दोनों ही बहुत खास हैं. यहां आपको कई बेहतरीन दृश्य मिलेंगे.

मैसूर

2/5
मैसूर

मैसूर भी कर्नाटक का प्रमुख शहर है. यहां हर साल बड़ी तादाद में टूरिस्ट घूमने आते हैं. यह एक खूबसूरत हिल स्टेशन भी है. यहां आपको एक से बढ़कर एक बेहतरीन दृश्य मिलेंगे. यहां के गार्डन और हरियाली भी बहुत ही आकर्षक है.

हम्पी

3/5
हम्पी

कर्नाटक का हम्पी शहर भी काफी शानदार है. यह काफी ऐतिहासिक शहर है. इस शहर का जिक्र इतिहास में भी मिलता है. यहां के प्राचीन मंदिर और स्मारक हर टूरिस्ट के लिए काफी खास होते हैं. 

कूर्ग

4/5
कूर्ग

कूर्ग को भारत का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है. यह हिल स्टेशन अपनी हरी-भरी पहाड़ियों, कॉफी के बागान और शांत वातावरण के लिए प्रसिद्ध है. यहां हर मौसम में घूमना टूरिस्ट के लिए यादगार बन जाएगा.

गोकर्ण

5/5
गोकर्ण

गोकर्ण अपने सुंदर समुद्र तटों और मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है. यह जगह उन लोगों के लिए बिल्कुल सही है, जिन्हें शांत वातावरण पसंद है. यहां की नेचुरल ब्यूटी भी टूरिस्ट को बहुत अट्रैक्ट करती है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़