पिट्सबर्ग विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने हाल ही में की गई रिसर्च में बताया है की खुजलाना आपको कुछ पल का सुकून दे सकता है लेकिन यह सूजन को और प्रभाव बना सकता है.
चूहों पर किए गए शोध में ये पाया गया की चूहे अपने खुजली वाले कानों को खुजला नहीं सकते थे, उनमें खुजलाए गए चूहों की तुलना में कम सूजन थी. शोधकर्ताओं की रिपोर्ट के अनुसार, यही बात उन चूहों के लिए भी सच थी जिन्हें खुजली का एहसास नहीं था.
शोधकर्ताओं के अनुसार यह सूजन 5-10 मिनट में कम हो जाती है, लेकिन अगर खुजली वाले हिस्सों को खुजलाने पर पूरा जोर लगाते रहते हैं तो उस जगह पर घाव बन जाता है जो कई दिनों तक भी रह सकता है.
शोधकर्ता कहते हैं की हाल के वर्षों में वैज्ञानिकों ने खुजली के बारे में बहुत सी नई जानकारियां खोजी हैं और इसके पुराने और तकलीफ देने वाले रूपों से लड़ने के लिए नए तरीके विकसित किए हैं. नया अध्ययन उपचार के लिए अन्य तरीकों की ओर संकेत कर सकता है.
इस शोध का नतीजा ये निकला की जबरदस्ती खुजली करना दोनों ही तरीके से अच्छा और बुरा दोनों है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़