भारत को प्राकृतिक सुंदरता का खजाना कहा जाता है. यहां पहाड़ों से लेकर समुद्र किनारे तक खूबसूरत जगहें मौजूद हैं. शहरों की रौनक, पहाड़ी इलाकों की शांति, जंगलों की हरियाली के अलावा, भारत के गांव भी अपनी अद्भुत सुंदरता के लिए मशहूर हैं. इन गांवों की खूबसूरती को देखने हर साल हजारों विदेशी पर्यटक आते हैं. आज हम आपको भारत के 5 ऐसे गांव के बारे में बताएंगे जहां के खूबसूरत नजारे आपका मन मोह लेंगे.
दार्जिलिंग जिले में स्थित तकदाह पश्चिम बंगाल में एक बहुत ही सुंदर गांव है. ये अपनी खूबसूरती के लिए बहुत प्रसिद्ध है. पर्यटक यहां ट्रैकिंग का लुफ्त उठा सकते हैं.
हिमाचल प्रदेश का मलाना बहुत ही खूबसूरत गांव है. ये जगह प्रकृति की खूबसूरती से घिरी हुई है. यहां की शांति और सुंदरता में काफी सुकून मिलता है. मलाना में आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ घूमने आ सकते हैं.
सिक्किम अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए बहुत फेमस है. यहां हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं.करीब 8858 फीट की ऊंचाई पर बसा सिक्किम का लाचुंग गांव टूरिस्ट के बीच काफी लोकप्रिय है. यहां आपको सेब और खुबानी के खूबसूरत बाग भी देखने को मिलेंगे
राजस्थान में कई शानदार पर्यटन स्थल हैं, पर यहां के गांवों की खूबसूरती भी देखने लायक है. राजस्थान का खिमसर गांव एक ऐसी जगह है, जहां अद्भुत नजारे देखने को मिलते हैं. यहां आप कैंपिंग का मजा भी ले सकते हैं.
कर्नाटक का गोकर्णा पर्यटकों के बीच बहुत फेमस है. अगर आप खूबसूरत नजारों के बीच शांति और सुकून से समय बिताना चाहते हैं, तो गोकर्णा गांव की सैर जरूर करें. समुद्र के किनारे बसा हुआ ये गांव अपने शांत वातावरण के लिए जाना जाता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़