OTT Releases this Week: ओटीटी पर हर हफ्ते कुछ न कुछ नया रिलीज होता रहता है और दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई कंटेंट मौजूद हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उनके मनोरंजन के लिए कई फिल्में और सीरीज इस हफ्ते रिलीज होने वाली है. जिन्हें आप घर बैठे मजे से देख सकते हैं और पार्टनर के साथ वैलेंटाइन भी जमकर एंजॉय कर सकते हैं. आइए देखते हैं लिस्ट-
Valentine Day OTT Release: इस हफ्ते वैलेंटाइन वीक चल रहा है और शुक्रवार को वैलेंटाइन डे है. आप वैलेंटाइन डे को अपने पार्टनर के साथ मजेदार, खास और यादगार बना सकते हैं. इसके लिए हम आपके लिए कुछ फिल्में और सीरीज लेकर आए हैं. जिन्हें आप अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं. इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आपको कई जबरदस्त एक्शन थ्रिलर, रोमांटिक फिल्में देखने को मिल सकती हैं. कुछ फिल्में ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है तो कुछ शुक्रवार को रिलीज होने वाली है. ऐसे में आप वैलेंटाइन डे को घर बैठे ही पार्टनर के साथ सेलिब्रेट कर सकते हैं. आइए देखते हैं वॉचलिस्ट-
इस हफ्ते वैलेंटाइन के मौके पर आप अपने पार्टनर के साथ घर बैठे फिल्म 'धूम-धाम' देख सकते हैं. ये फिल्म 14 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है. ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. इसमें आपको रोमांस, एक्शन और कॉमेडी सब देखने को मिलेगा. इस फिल्म की कहानी भी काफी दिलचस्प है. धूम-धाम में एक्ट्रेस यामी गौतम और एक्टर प्रतीक गांधी लीड रोल में नजर आएंगे. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
आप अपनी वॉचलिस्ट में वेब सीरीज 'प्यार टेस्टिंग' को शामिल कर सकते हैं. इसमें आपको रोमांस के साथ कॉमेडी भी देखने को मिलेगी. इस सीरीज में सत्यजीत दुबे और प्लाबिता बोरठाकुर लीड रोल में नजर आएंगे. इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर देख सकते हैं. ये 14 फरवरी को रिलीज हो रही है.
वैलेंटाइन पर देखने के लिए आप अपनी वॉचलिस्ट में फिल्म 'मार्को' को भी शामिल कर सकते हैं. ये एक एक्शन थ्रिलर मलयालम फिल्म है. दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था. 'मार्को' फिल्म 14 फरवरी को सोनी लिव पर रिलीज हो रही है.
इस हफ्ते आप घर बैठे फिल्म 'बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी' देख सकते हैं. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म से फिल्ममेकर शेखर कपूर की बेटी कावेरी कपूर ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है. इसे आप डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
वैलेंटाइन के मौके पर आप अपने पार्टनर के साथ सीरीज 'आई एम मैरिड… बट' का आनंद ले सकते हैं. ये सीरीज 14 फरवरी शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है. इसे देखकर आपको काफी मजा आएगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़