गुलमर्ग के पास में बसा सोनमर्ग हिल स्टेशन बहुत ही खूबसूरत है. इस हिल स्टेशन की सुंदरता टूरिस्ट को काफी अट्रैक्ट करती है. यहां बर्फ के ढके पहाड़ों के बीच ट्रैकिंग और कैंपिंग का अलग ही मजा है. यहां के हर एक दृश्य काफी लुभावने और आकर्षित करने वाले हैं. इसकी दूरी गुलमर्ग से करीब 124 किमी है.
जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग के पास में ही हरे-भरे मैदान, झरने और घने जंगलों से घिरा दूधपथरी हिल स्टेशन भी बसा हुआ है. इस हिल स्टेशन की नेचुरल ब्यूटी टूरिस्ट को बहुत अट्रैक्ट करती है. यहां टूरिस्ट को ट्रैकिंग और कैंपिंग के अलावा घुड़सवारी करने का भी आनंद मिलेगा. इस हिल स्टेशन की गुलमर्ग से दूरी लगभग 70 किलोमीटर है.
जम्मू कश्मीर की द्रास वैली भी टूरिस्ट के लिए बेहद खास है. यह एक अद्भुत हिल स्टेशन है. इसकी प्राकृतिक सुंदरता टूरिस्ट को काफी अट्रैक्ट करती है. यहां टूरिस्ट ट्रैकिंग और कैंपिंग के साथ राफ्टिंग जैसी एक्टिविटीज का लुफ्त उठा सकते हैं. इसकी गुलमर्ग से दूरी करीब 180 किमी है.
पहलगाम एक बहुत ही फेमस हिल स्टेशन है. गुलमर्ग के पास बसे इस हिल स्टेशन के दृश्य टूरिस्ट की आंखों में बस जाते हैं. यहां आपको एक से बढ़कर एक बेहतरीन दृश्य मिलेंगे. यहां की हरियाली भी टूरिस्ट के लिए आकर्षण का केंद्र है. गुलमर्ग से पहलगाम की दूरी करीब 150 किमी है.
गुलमर्ग के पास बसा पटनीटॉप हिल स्टेशन भी बेहद खूबसूरत है. इस हिल स्टेशन पर टूरिस्ट कई एक्टिविटीज कर सकते हैं. दरअसल यहां टूरिस्ट के लिए स्कीइंग, ट्रैकिंग और पैराग्लाइडिंग जैसी जैसी एक्टिविटीज हैं. साथ ही यहां की खूबसूरती भी बहुत ही आकर्षक है. गुलमर्ग से पटनीटॉप हिल स्टेशन की दूरी करीब 220 किमी है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़