Advertisement
trendingPhotos2653361
photoDetails1hindi

किसी हुस्न परी ने कम नहीं कपूर खानदान की ये बेटी, इंडस्ट्री से दूर करोड़ों की हैं मालकिन; खूबसूरती में करीना-करिश्मा को भी देती है मात

Guess This Kapoor Family Daughter: हिंदी सिनेमा में कपूर परिवार सबसे पुराना है, जो पिछले 96 सालों से पीढ़ी दर पीढ़ी बॉलीवुड पर राज करते आ रहे हैं. हालांकि, एक समय ऐसा था जब कपूर परिवार में बहू-बेटियां को फिल्मों में काम करने की इजाजत नहीं था, जिस रिवाज को करिश्मा कपूर ने तोड़ा था. इसके बाद करीना कपूर ने इंडस्ट्री में कदम रखा. हालांकि, आज भी कपूर फैमिली की कई बेटियां इंडस्ट्री से दूर रहती हैं, जो फिल्मों में काम नहीं करतीं. आज हम आपको कपूर कपूरी की एक ऐसी ही बेटी से मिलवाने जा रहे हैं.  

बॉलीवुड के कपूर खानदान की लाडली

1/5
बॉलीवुड के कपूर खानदान की लाडली

कपूर परिवार ने 1929 में हिंदी सिनेमा में अपनी शुरुआत की थी. सबसे पहले पृथ्वीराज कपूर ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत की और बाद में उनके बेटे राज कपूर, शम्मी कपूर, शशि कपूर और ऋषि कपूर ने भी फिल्मों में काम किया. पीढ़ी दर पीढ़ी काम करते हुए कपूर परिवार ने बॉलीवुड में एक मजबूत पहचान बनाई. अब उनकी चौथी पीढ़ी भी बॉलीवुड पर राज कर रही है. हालांकि, इस परिवार में आज भी कई ऐसे बच्चे हैं. जो इंडस्ट्री से दूर बिजनेस की दुनिया में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. उन्हीं में से एक ये बच्ची भी है. 

ऋषि कपूर और नीतू कपूर की बेटी

2/5
ऋषि कपूर और नीतू कपूर की बेटी

जी हां, फोटो देखकर तो आप समझ ही गए होंगे कि हम यहां ऋषि कपूर और नीतू कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर की बात कर रहे हैं. रिद्धिमा कपूर का जन्म 15 सितंबर, 1980 को मुंबई में हुआ था. यूं तो उन्होंने हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े परिवार में जन्म लिया था, लेकिन उन्होंने अपने भाई रणबीर कपूर और बहनों करीना कपूर-करिश्मा कपूर की तरह एक्टिंग लाइन को न चुनकर बिजनेस की ओर ध्यान दिया और आज वो एक सक्सेसफुल बिजनेस वुमन हैं और करोड़ों की संपत्ति पर राज करती हैं. 

मॉडलिंग कर चुकी हैं रिद्धिमा कपूर

3/5
मॉडलिंग कर चुकी हैं रिद्धिमा कपूर

रिद्धिमा कपूर साहनी ने अपनी पढ़ाई लंदन के अमेरिकन इंटरकांटिनेंटल यूनिवर्सिटी से की, जहां से उन्होंने डिजाइनिंग और मार्केटिंग में बैचलर की डिग्री हासिल की. उन्होंने बॉलीवुड में काम नहीं किया, क्योंकि उनका ज्यादा झुकाव फैशन और ज्वेलरी डिजाइनिंग की तरफ था. रिद्धिमा ने मॉडलिंग भी की है और कई फैशन शो में रैंप वॉक कर चुकी हैं. इसके अलावा, उन्होंने नेटफ्लिक्स के पॉपुलर शो 'फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स' के तीसरे सीजन में भी हिस्सा लिया था. 

इंडस्ट्री से दूर रिद्धिमा कपूर करती हैं बिजनेस

4/5
इंडस्ट्री से दूर रिद्धिमा कपूर करती हैं बिजनेस

रिद्धिमा कपूर साहनी ने इंडस्ट्री से दूर बिजनेस में अपना करियर चुना. वो एक सक्सेसफुल ज्वेलरी डिज़ाइनर हैं. उन्होंने 'R' ज्वेलरी और 'Sam & Friends' नाम के ब्रांड्स की शुरुआत की. 'R' ज्वेलरी में वे क्रिएटिव हेड हैं और 'Sam & Friends' एक क्लोदिंग ब्रांड है, जिसे उन्होंने अपनी बेटी के नाम पर शुरू किया. रिद्धिमा ने अपने करियर की शुरुआत 2016 में की थी, जब उन्होंने अपनी ज्वेलरी ब्रांड 'R' ज्वेलरी लॉन्च की. इसके बाद, 2018 में उन्होंने 'Sam & Friends' क्लोदिंग ब्रांड लॉन्च किया. 

रिद्धिमा कपूर साहनी की नेटवर्थ

5/5
रिद्धिमा कपूर साहनी की नेटवर्थ

बात दें, रिद्धिमा की शादी 25 जनवरी, 2006 को भरत साहनी से हुई थी. भरत साहनी एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन हैं और 'Wear Well India Pvt. Ltd.' के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. इस कपल की एक बेटी भी है, जिसका नाम समारा साहनी है. रिद्धिमा की नेटवर्थ लगभग 43 करोड़ रुपये (5 मिलियन अमेरिकी डॉलर) है, जबकि उनके पति भरत की नेटवर्थ लगभग 252 करोड़ रुपये (30 मिलियन अमेरिकी डॉलर) है. वो अपने पति और बेटी के साथ दिल्ली में रहती हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़