Advertisement
trendingPhotos2653377
photoDetails1hindi

बिना इंटरनेट के Youtube वीडियो देखने का मिल गया जुगाड़! फटाफट क्लिक कर दें ये बटन

बिना इंटरनेट के Youtube पर वीडियो को आसानी से देखा जा सकता है. इसके लिए आपको पैसे भी देने की जरूरत नहीं है. जानिए इसके लिए आपको क्या करना होगा?

Youtube

1/5
Youtube

Youtube वीडियो एंटरटेनमेंट के लिए बेहतरीन विकल्प माना जाता है. मूवी से लेकर TV सीरियल सबकुछ आसानी से Free में आप Youtube पर देख सकते हैं.Youtube भी अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स रोल आउट करता रहता है.

Youtube Tips

2/5
Youtube Tips

डिजिटल के इस दौर में इंटरनेट के बिना रहना ज्यादातर लोगों के लिए मुश्किल टास्क है लेकिन आप बिना इंटरनेट के भी Youtube पर Video का मजा ले सकते हैं. इसके लिए आपको पैसे भी देने की जरूरत नहीं है.

Youtube पर वीडियो कैसे डाउनलोड करें

3/5
Youtube पर वीडियो कैसे डाउनलोड करें

ये फीचर Youtube का वीडियो डाउनलोडिंग है. आप वीडियो को डाउनलोड कर के आसानी से ऑफलाइन देख सकते हैं. अगर इंटरनेट पैक खत्म हो गया है या आप कहीं ऐसी जगह पर हैं जहां नेटवर्क में दिक्कत आ रही है वहां आप पहले से डाउनलोड किए वीडियो को आसानी से देख सकते हैं.

 

ऑफलाइन Youtube वीडियो डाउनलोड

4/5
ऑफलाइन Youtube वीडियो डाउनलोड

जैसे ही आप Youtube पर किसी वीडियो को देखते हैं तो नीचे ही ओर ही आपको डाउनलोड का ऑप्शन दिखाई देता है. वहां आप स्मार्टफोन से टच कर वीडियो को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.

Youtube प्रीमियम

5/5
Youtube प्रीमियम

हालांकि कुछ वीडियो को डाउनलोड करने के लिए आपको Youtube प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ सकता है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़