Google Bengaluru Office Ananta: दिग्गज टेक कंपनी गूगल ने बेंगलुरु में अपना नया और भारत का सबसे बड़ा कैंपस 'अनंता' ‘Ananta’ खोला है. संस्कृत में 'अनंता' का मतलब असीम या अनंत होता है. यह कैंपस बेंगलुरु के महादेवपुरा इलाके में स्थित है और यह दुनियाभर में गूगल के सबसे बड़े कैंपस में से एक हैं.
नया कैंपस 1.6 मिलियन वर्ग फीट में फैला हुआ है और इसमें 5000 से ज्यादा कर्मचारियों के बैठने की कैपिसिटी है. गूगल का कहना है कि अनंता भारत में उनकी प्रतिबद्धता का अहम मील का पत्थर है.
कंपनी के अनुसार यह कैंपस भारत और दुनिया के लिए नई तकनीक विकसित करने, कस्टमर के साथ मजबूत रिलेशन बनाने और यूजर्स, बिजनेस और स्टार्टअप्स की चुनौतियों का सॉल्यूशन निकालने में मदद करेगा.
गूगल ने इस कैंपस को पर्यावरण पर कम से कम प्रभाव डालने के लिए खासतौर पर डिजाइन किया है. इसमें कई खास विशेषताएं हैं, जैसे रीसाइक्लिंग, सैकड़ों लीटर वर्षा जल कलेक्शन सिस्टम और एनर्जी की बचत करने के लिए देश के सबसे बड़े स्मार्ट ग्लास सिस्टम में से एक यहां है.
इन तकनीक की मदद से गूगल अपने कार्बन फुटप्रिंट को कम कर रहा है और आसपास के इकोसिस्टम को बैलेंस बनाए रखने में मदद कर रहा है.
अनंता कैंपस का इंटीरियर स्थानीय रूप से निर्मित सामग्री से तैयार किया गया है. यह एक ऐसा प्रोजेक्ट है जो गूगल और स्थानीय विकास एवं डिजाइन टीम के सहयोग का नतीजा है. इस कैंपस के निर्माण के पीछे यह सोच है कि तकनीक के यूज से लोगों के जीवन को बेहतर बनाया जा सकता है.
गूगल ने इस कैंपस को कर्मचारियों के लिए ज्यादा सुविधाजनक और आरामदायक बनाया है. हर मंजिल को एक शहर के नक्शे की तरह डिजाइन किया गया है. यहां कर्मचारियों के आने-जाने के लिए सड़कों जैसा नेटवर्क है.
कैंपस में पड़ोस की तरह डिजाइन किए गए वर्क स्टेशन होंगे. इससे लोग टीम में सहयोग कर सकेंगे और छोटे-छोटे कॉर्नर व बूथ में पूरे मन से काम कर सकें.
कैंपस के सेंटर में स्पेशल मीटिंग प्लेस 'सभा' ('Sabha') बनाया गया है, जहां कम्युनिटी डिस्कशन और बातचीत हो सकेगी. पूरे कैंपस में एक्सेसिबिलिटी का खास ध्यान रखा गया है. इसमें अंधे लोगों के लिए टैक्टाइल फ्लोरिंग, स्पेशल फैसिलिटी और ब्रेल सिग्नल शामिल किए गए हैं.
बेंगलुरु को देश की 'गार्डन सिटी' कहा जाता है और अनंता कैंपस भी इसी थीम पर तैयार किया गया है. इसमें खूबसूरत लैंडस्केपिंग, पैदल चलने के रास्ते और जॉगिंग ट्रैक बनाए गए हैं. यह जगह कर्मचारियों के लिए ब्रेक लेने और इनफॉर्मल मीटिंग के लिए बेहतर है. (इमेज सोर्स: PTI)
ट्रेन्डिंग फोटोज़