Advertisement
trendingPhotos2653120
photoDetails1hindi

करिश्मा-करीना और रिद्धिमा, पीले शरारा में तीनों ननद को फेल कर गईं भाभी आलिया भट्ट, आदर-आलेखा महेंदी सेरेमनी PHOTOS

Aadar-Alekha Mehendi Ceremony: कपूर खानदान की बेटी रीमा जैन के बेटे आदर जैन दोबारा वाइफ आलेखा आडवाणी से हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी करने जा रहे हैं. कुछ दिन पहले इन दोनों ने गोवा में क्रिश्चियन वेडिंग की थी. इस शादी के फंक्शन की शुरुआत मेहंदी सेरेमनी से हुई. जिसमें पूरे कपूर खानदान और बॉलीवुड के कुछ चुनिंदा सितारों को न्योता भेजा गया. तस्वीरों में देखिए इस सेरेमनी में कौन कैसे पहुंचा.

 

1/8

जिसमें पूरे कपूर खानदान और बॉलीवुड के कुछ चुनिंदा सितारों को न्योता भेजा गया. तस्वीरों में देखिए इस सेरेमनी में कौन कैसे पहुंचा

आलेखा और आदर

2/8
आलेखा और आदर

सबसे पहले देखिए आलेखा और आदर की ये फोटो. इस मौके पर आलेखा व्हाइट कलर का कामदार लहंगा चोली पहने नजर आई. गले में हैवी ग्रीन कलर के स्टोन वर्ल वाला नेकलेस में खूबसूरत लगीं. वहीं आदर जैन मैचिंग क्रीम कलर की शेरवानी में नजर आए.

करीना कपूर

3/8
करीना कपूर

इस मौके पर बेबो यानी की करीना कपूर इंडो वेस्टर्न ड्रेस पहने दिखीं. करीना का ये किलर लुक फैंस को खूब भा रहा है.

करिश्मा-करीना

4/8
करिश्मा-करीना

इस मौके पर बेबो यानी की करीना कपूर इंडो वेस्टर्न ड्रेस पहने दिखीं. करीना का ये किलर लुक फैंस को खूब भा रहा है.

रिद्धिमा कपूर और नीतू कपूर

5/8
रिद्धिमा कपूर और नीतू कपूर

ब्लैक कलर का सूट पहने नीतू कपूर अपनी बेटी रिद्धिमा कपूर के साथ पहुंची. रिद्धिमा ने इस मौके पर पीले और ग्रीन कलर के कॉम्बिनेश में लहंगा चोली पहना जिसमें वो किसी अप्सरा से कम नहीं लगीं.

रणबीर कपूर, सोनी राजदान और आलिया भट्ट

6/8
रणबीर कपूर, सोनी राजदान और आलिया भट्ट

जहां ओर ननद एक से बढ़कर एक धांसू लुक में नजर आईं तो वहीं भाभी आलिया भट्ट पंजाबी लुक में पहुंचीं आलिया ने पीले कलर के शरारा के साथ कुर्ता पहना. साथ ही पंजाबी स्टाइल हेयर स्टाइल बनाया. आलिया का ये ड्रेस काफी हैवी है. जिसके साथ कान में भारी भरकम इयररिंग्स पहने. साथ ही रणबीर कपूर और मां सोनी राजदान के साथ जमकर पोज दिए.

भावना, महीप और सीमा

7/8
भावना, महीप और सीमा

चंकी पांडे की वाइफ भावना पांडे, संजय कपूर की वाइफ महीप कपूर और सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा मैचिंग पिंक कलर के सूट में पहुंचीं. देखिए फोटो.

 

जया बच्चन

8/8
जया बच्चन

इस मौके पर जया बच्चन सबसे सरप्राइज कर दिया. आमतौर पर मीडिया को देखकर गुस्सा करने वाली जया बच्चन कैमरे पर मुस्कुराते हुए स्पॉट हुईं. जया बच्चन लॉग सूट पहने पहुंचीं. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़