डार्क वेब है हैकर्स की 'काली दुनिया' ! नहाती महिलाओं के Video बेचने से लेकर…
Advertisement
trendingNow12654634

डार्क वेब है हैकर्स की 'काली दुनिया' ! नहाती महिलाओं के Video बेचने से लेकर…

Dark Web: डार्क वेब का नाम कभी ना कभी आपने भी सुना होगा लेकिन क्या आपको पता है कि डार्क वेब क्या है? आपको बताते हैं इससे जुड़ी बातें.

cyber crime news update

What is dark web: यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें करोड़ों की संख्या में लोग पहुंचें. चौंकाने वाली बात ये रही कि महाकुंभ में स्नान करती महिलाओं के Video भी सोशल मीडिया पर बदमाशों की ओर से शेयर किए गए. इतना ही नहीं इन वीडियोज को बेचने तक के मामले भी सामने आए हैं.

बताया जा रहा है कि 'डार्क वेब' की मदद लेकर बदमाश इन वीडियो को बेचे जा रहे हैं. हालांकि पुलिस मामले को लेकर कार्रवाई कर रही है. महिला तीर्थयात्रियों के अनुचित Video पोस्ट करने के आरोप में एक इंस्टाग्राम अकाउंट के खिलाफ 17 फरवरी को मामला भी दर्ज होने की बात सामने आई. आपको बताते है कि डार्क वेब आखिर है क्या?

क्या है डार्क वेब

दरअसल, डार्क वेब इंटरनेट की दुनिया का 'काला पन्ना' माना जाता है. ज्यादातर मामलों में साइबर अपराधी अपराध के लिए इसी का इस्तेमाल करते हैं. डार्क वेब एक ऐसा हिस्सा है जो इंटरनेट पर मौजूद है, लेकिन ये समान्य सर्च इंजन जैसे कि गूगल, बिंग के द्वारा एक्सेस नहीं किया जा सकता है. यह एक प्रकार का एन्क्रिप्टेड नेटवर्क है जो विशेष सॉफ्टवेयर का उपयोग करके एक्सेस किया जा सकता है.

डार्क वेब का उपयोग अक्सर अवैध गतिविधियों के लिए किया जाता है. इसके अलावा, डार्क वेब पर साइबर अपराधी भी सक्रिय होते हैं जो व्यक्तिगत जानकारी चोरी करने और अन्य अवैध गतिविधियों में शामिल होते हैं

अपनी पहचान और जानकारी छिपाने के लिए अपराधी डार्क वेब का इस्तेमाल करते हैं. इसके अलावा चुराए गए डेटा, Video, फोटो और अन्य निजी जानकारी को भी बेचने के लिए इसका इस्तेमाल अपराधी करते हैं. 

डार्क वेब का एक्सेस Google Search या Chrome/Safari जैसे अन्य ब्राउजर से नहीं किया जा सकता है. खास तौर पर डिजाइन किए गए सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल से ही इसका ऐक्सेस किया जा सकता है.

ये भी पढ़िए- 

Phone 16 से कितना अलग है iPhone 16e? जानिए 20 हजार रुपये सस्ते में क्या-क्या मिल रहा

बिना इंटरनेट के Youtube वीडियो देखने का मिल गया जुगाड़! फटाफट क्लिक कर दें ये बट

 

Trending news