Tech Tips: क्या होता है Instagram Notes फीचर और इसे यूज करने का तरीका
Advertisement
trendingNow12273270

Tech Tips: क्या होता है Instagram Notes फीचर और इसे यूज करने का तरीका

Instagram Notes Feature: अगर आप अपने फॉलोअर्स या करीबी दोस्तों के साथ कोई छोटा मैसेज शेयर करना चाहते हैं तो Instagram Notes आपके लिए बेहतरीन फीचर हो सकता है. आइए आपको इस फीचर के बारे में विस्तार से बताते हैं. 

instagram

How to Use Instagram Notes Feature: इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिसका इस्तेमाल दुनिया भर में करोड़ों लोग करते हैं. इस ऐप का यूज लोग अपने फोटो और वीडियो को पोस्ट करने के लिए करते हैं. इसके साथ ही लोग दूसरों की पोस्ट पर कॉमेंट भी कर सकते हैं. कंपनी भी अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लाती रहती है, जो उनके काफी काम आते हैं और यूजर के एक्सपीरियंस को भी बेहतर बनाते हैं. अगर आप अपने फॉलोअर्स या करीबी दोस्तों के साथ कोई छोटा मैसेज शेयर करना चाहते हैं तो Instagram Notes आपके लिए बेहतरीन फीचर हो सकता है. आइए आपको बताते हैं कि इंस्टाग्राम नोट्स फीचर क्या है और इसे कैसे इस्तेमाल किया जाता है.

Instagram Notes फीचर क्या है?

इंस्टाग्राम पर मिलने वाला Instagram Notes फीचर एक तरह का छोटा मैसेज होता है. ये नोट्स 60 कैरेक्टर तक के होते हैं, बिल्कुल ट्विटर बायो की तरह. आप अपना नोट अपने सभी फॉलोअर्स के साथ या सिर्फ अपनी क्लोज फ्रेंड्स लिस्ट के साथ शेयर कर सकते हैं. ये नोट्स ठीक इंस्टाग्राम स्टोरीज की तरह 24 घंटे बाद गायब हो जाते हैं. आप अपने नोट्स में इमोजी को भी शामिल कर सकते हैं और यहां तक की लोगों को उनके यूजरनेम से टैग भी कर सकते हैं.

इंस्टाग्राम नोट्स फीचर का इस्तेमाल कैसे करें

1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Instagram ऐप खोलें और अपने अकाउंट में लॉग इन करें.

आप दो तरीकों से नोट्स तक पहुंच सकते हैं. 

1. अपनी प्रोफाइल में प्रोफाइल पिक्चर के पास दिख रहे छोटे "Note" वाले बबल पर टैप करके. 

2. मेन फीड (होम स्क्रीन) पर दायें स्वाइप करें. इसके बाद ऊपर की तरफ आपको अलग-अलग यूजर्स के नोट्स दिखाई देंगे.

2. इसके बाद "Note" वाले बबल पर टैप करें (ये आपका या किसी और का हो सकता है). यहां आपको एक टेक्स्ट बॉक्स दिखेगा जहां आप अपना मैसेज लिख सकते हैं.
3. आप अपने मैसेज को और अच्छा बनाने के लिए इमोजी इस्तेमाल कर सकते हैं.
4. फिर ये चुनें कि आपका नोट कौन देख सकता है. "Followers" ऑप्शन पर टैप करें ताकि इसे सभी फॉलोअर्स देखें या आप चाहें तो "Close Friends" ऑप्शन भी चुन सकते हैं. 
5. जब आपका नोट तैयार हो जाए, तो उसे सबके साथ शेयर करने के लिए ऊपर दाएं कोने में बने "Share" पर क्लिक करें.
6. आप दूसरों के नोट्स होम स्क्रीन पर उनके नोट बबल को टैप करके या उनकी प्रोफाइल पर जाकर प्रोफाइल पिक्चर के पास दिख रहे नोट बबल को टैप करके देख सकते हैं. 

Trending news