IR Blaster: फोन में मिलने वाले फीचर्स यूजर्स की सुविधा के लिए होते हैं और उनके काम को आसान करते हैं. इन्हीं में से एक ऐसा फीचर है, जिसका नाम IR Blaster है. यह फीचर यूजर के फोन को एक रिमोट कंट्रोल में बदल देता है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
Trending Photos
Smartphone IR Blaster: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां यूजर्स की सुविधा के लिए फोन में कई सारे एडवांस और लेटेस्ट फीचर्स प्रदान करती हैं. ये फीचर्स यूजर्स की सुविधा के लिए होते हैं और उनके काम को आसान करते हैं. इन्हीं में से एक ऐसा फीचर है, जिसका नाम IR Blaster है. यह फीचर यूजर के फोन को एक रिमोट कंट्रोल में बदल देता है. फिर यूजर आसानी से बैठ-बैठे अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को कंट्रोल कर सकता हैं. आइए आपको बताते हैं कि यह फीचर कैसे काम करता है.
IR ब्लास्टर क्या है?
आईआर ब्लास्टर एक छोटा सा सेंसर होता है जो आपके फोन को इन्फ्रारेड सिग्नल भेजने में मदद करता है. इन सिग्नल्स को इंसान नहीं देख सकते लेकिन, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस इन सिग्नल्स को समझ जाते हैं. ये सिग्नल आपके घर के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों जैसे टीवी, एसी, सेट-टॉप बॉक्स आदि को कंट्रोल करने के लिए इस्तेमाल होते हैं. आईआर ब्लास्ट फोन के ऊपरी हिस्से में होता है. यह एक छोटा सा छेद होता है, जिससे इन्फ्रारेड सिग्नल भेजे जाते हैं.
यह भी पढ़ें - बम की तरह फटेगा फ्रिज, धमाके से गूंज उठेगा पूरा मोहल्ला, भूलकर भी न करें ये काम
रिमोट की तरह करता है काम
यह बिल्कुल उसी तरह काम करता है जैसे कि एक रिमोट करता है. आपके स्मार्टफोन पर एक छोटा सा रिमोट बन के आ जाता है. जैसे आप रिमोट की बटन दबाकर टीवी की आवाज कम-ज्यादा कर पाते हैं या चैनल बदल पाते हैं, वैसे ही आप फोन की स्क्रीन पर बटन पर टच करके टीवी को कंट्रोल कर पाएंगे. इसी तरह आप एसी, सेट-टॉप बॉक्स आदि को भी कंट्रोल कर पाएंगे. यह काफी फायदेमंद फीचर है. इससे आपको टीवी या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का रिमोट ढ़ूंढने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
यह भी पढ़ें - भरभराकर गिरे AC के दाम! Tata ने मचा डाला कोहराम, बेच रहा आधी कीमत पर
कैसे कर पाएंगे यूज?
गूगल प्ले स्टोर पर आपको कई सारे आईआर ब्लास्टर ऐप मिल जाएंगे. इन ऐप्स को आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं. ऐप इंस्टॉल करने के बाद आपको अपने फोन को ऐप में पेयर करना होगा. इसके बाद आप फोन से ही अपने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को कंट्रोल कर पाएंगे. इससे यूजर को आसानी होती है. यूजर को अलग-अलग इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को कंट्रो करने के लिए अलग-अलग रिमोट की जरूरत नहीं होगी.