Trending Photos
भारत में मोबाइल नेटवर्क कंपनियां अब सिर्फ फोन कॉल और मैसेज के लिए सस्ते प्लान दे रही हैं. बड़ी कंपनियां जैसे जियो और एयरटेल ने नए प्लान शुरू किए हैं और पुराने प्लानों की कीमतें भी कम की हैं. ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि लोगों को सस्ते प्लान चाहिए और सरकार की संस्था TRAI भी कंपनियों पर ध्यान रखती है. बता दें, जियो ने कुछ समय पहले ही अपने प्लान्स को महंगा कर दिया था. अब एक प्लान को 210 रुपये सस्ता कर दिया है. वैलिडिटी को भी कम किया गया है. आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में डिटेल में...
जियो का 1748 रुपये वाला प्लान
पहले यह प्लान 1958 रुपये का था, अब इसकी कीमत कम करके 1748 रुपये कर दी गई है. यानी कंपनी ने प्लान से 210 रुपये कम कर दिए हैं. इसके अलावा वैलिडिटी भी कम की है. पहले जहां 365 दिन की वैलिडिटी मिला करती थी. अब इसको 336 दिन कर दिया गया है और इस प्लान में 3600 SMS मिलते हैं. जियो के ऐप्स जैसे JioTV, JioCinema (सिर्फ सामान्य वाले) और JioCloud का मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते हैं. प्लान का रोजाना खर्चा लगभग 5.20 रुपये पड़ता है.
जियो का 448 रुपये वाला प्लान
पहले यह प्लान 458 रुपये का था, अब इसकी कीमत 448 रुपये हो गई है.
इसमें मिलता है: 84 दिन तक फोन कॉल और 1000 मैसेज
फायदे: जियो के ऐप्स जैसे JioTV, JioCinema (सिर्फ सामान्य वाले) और JioCloud का इस्तेमाल कर सकते हैं.
रोजाना खर्च: लगभग 5 रुपये
एयरटेल का 1849 रुपये वाला प्लान
पहले यह प्लान 1959 रुपये का था, अब इसकी कीमत 1849 रुपये हो गई है.
इसमें मिलता है: 365 दिन तक फोन कॉल और 3600 मैसेज
फायदे: एयरटेल रिवॉर्ड्स मिलेंगे, जिसमें अपोलो 24/7 सर्कल की सदस्यता और मुफ्त में हेलो ट्यून लगाने की सुविधा शामिल है.
रोजाना खर्च: लगभग 5.06 रुपये
एयरटेल का 469 रुपये वाला प्लान
पहले यह प्लान 499 रुपये का था, अब इसकी कीमत 469 रुपये हो गई है.
इसमें मिलता है: 84 दिन तक फोन कॉल और 900 मैसेज
फायदे: एयरटेल रिवॉर्ड्स मिलेंगे, जिसमें अपोलो 24/7 सर्कल की सदस्यता और मुफ्त में हेलो ट्यून लगाने की सुविधा शामिल है।
रोजाना खर्च: लगभग 5.58 रुपये