आ गई कम कीमत वाली Waterproof कॉलिंग स्मार्टवॉच, फुल चार्ज में चलेगी 7 दिनों तक; जानिए फीचर्स
Advertisement
trendingNow12614961

आ गई कम कीमत वाली Waterproof कॉलिंग स्मार्टवॉच, फुल चार्ज में चलेगी 7 दिनों तक; जानिए फीचर्स

ColorFit Pro 6 और ColorFit Pro 6 Max को Noise ने लॉन्च कर दिया है. एक बार चार्ज करने पर 7 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलती है. आइए जानते हैं वॉच में क्या खास मिलता है....

 

आ गई कम कीमत वाली Waterproof कॉलिंग स्मार्टवॉच, फुल चार्ज में चलेगी 7 दिनों तक; जानिए फीचर्स

Noise ने इस हफ्ते भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच सीरीज ColorFit Pro 6 और ColorFit Pro 6 Max लॉन्च की है. ये स्मार्टवॉच कई आधुनिक फीचर्स के साथ आती हैं, जैसे कि जेस्चर कंट्रोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ऑलवेज ऑन डिस्प्ले और एक बार चार्ज करने पर 7 दिन तक की बैटरी लाइफ. इसके अलावा, इनमें एक एआई कंपेनियन भी है, जो वर्कआउट डेटा का विश्लेषण करके उपयोगी सुझाव देता है.

Noise ColorFit Pro 6 की कीमत

ColorFit Pro 6 की कीमत 5,999 रुपये है, अगर आप सिलिकॉन, मैग्नेटिक या ब्रेडेड स्ट्रैप चुनते हैं. वहीं, मेश स्ट्रैप वाले वेरिएंट की कीमत 6,499 रुपये है, जो अलग-अलग रंगों में उपलब्ध है. ColorFit Pro 6 Max के लेदर, मैग्नेटिक और सिलिकॉन स्ट्रैप वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये है, जबकि टाइटेनियम कलर ऑप्शन के लिए 7,999 रुपये चुकाने होंगे. इन वॉचेस की बिक्री 27 जनवरी से शुरू होगी.

Noise ColorFit Pro 6 सीरीज के फीचर्स

ColorFit Pro 6 में 1.85 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 390x450 पिक्सल है. यह स्मार्टवॉच IP68 रेटिंग के साथ आती है, जो इसे पानी और धूल से बचाती है. इसमें एआई कंपेनियन फीचर भी है, जो यूजर की नींद और एक्सरसाइज के आधार पर पर्सनल हेल्थ सुझाव देता है.

इस स्मार्टवॉच में जेस्चर कंट्रोल की सुविधा दी गई है, जिससे कॉल्स को म्यूट करने, स्क्रीन को कवर करने या घड़ी को हिलाकर कॉल रिजेक्ट करने जैसे काम किए जा सकते हैं. इसके अलावा, इसमें इमरजेंसी SOS और पासवर्ड प्रोटेक्शन जैसी सिक्योरिटी फीचर्स भी दिए गए हैं. यूजर्स एआई वॉच फेस के जरिए इसे पर्सनलाइज कर सकते हैं.

ColorFit Pro 6 Max के अतिरिक्त फीचर्स

ColorFit Pro 6 Max में 1.96 इंच की बड़ी AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 410x502 पिक्सल है. इसमें स्टेनलेस स्टील का उपयोग किया गया है और यह इन-बिल्ट GPS के साथ आता है, जो आउटडोर एक्टिविटी को बेहतर तरीके से ट्रैक करता है. यह वॉच 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड को सपोर्ट करती है और 5ATM वॉटर-रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ आती है.

कनेक्टिविटी और बैटरी लाइफ

दोनों मॉडल्स में ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी दी गई है, जो iOS और Android दोनों डिवाइस के साथ काम करती है. यह स्मार्टवॉच एक बार चार्ज करने पर 7 दिनों तक चल सकती है. इन्हें Nebula UI 2.0 और कंपनी के EN2 प्रोसेसर से पावर दी गई है.

TAGS

Trending news