साइबर अपराधी के बारे में कैसे जानकारी प्राप्त करें: बस कुछ स्टेप्स को जानकर आप मिनटों में साइबर अपराधियों के बारे में जानकारी जुटा सकते हैं.
Trending Photos
How To Get Information About Cyber Thugs: साइबर ठगों से बचने के लिए सरकार लोगों को एडवरटाइजमेंट के माध्यम से सतर्क करती रहती है, आलम तो ये हो गया है कि फोन की डायलर टोन पर भी अब सरकार ने लोगों को साइबर ठगों से सतर्क करने का बीड़ा उठा लिया है. इसके अलावा लोग साइबर ठगी का शिकार ना हो जाएं इसके लिए अभियान भी चलाए जा रहे हैं.
लेकिन क्या आपको पता है आप किसी भी UPI ID और मोबाइल नंबर से साइबर ठगों का 'काला चिट्ठा' जान सकते हैं. उनकी पूरी कुंडली आपके हाथ में आ सकती है. इसके लिए आपको सिर्फ और सिर्फ कुछ स्टेप्स उठाने की जरूरत होगी.
National Cyber Crime Reporting Portal के बारे में
नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (National Cyber Crime Reporting Portal) पर आप साइबर क्राइम से जुड़े मामलों की रिपोर्ट दर्ज करवा सकते हैं. इसके अलावा इस पोर्टल की एक बेहद खास सर्विस के बारे में बहुत ही कम लोगों को जानकारी है. इस पोर्टल के जरिए साइबर ठगों के बारे में भी पता लगाया जा सकता है.
मोबाइल नंबर, Email से ठगी करने वाले संस्थान का लगाया जा सकता है पता |
बैंक अकाउंट और UPI ID से भी मिल जाएगी साइबर ठगों की जानकारी |
सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से भी खुल सकती है कुंडली |
फर्जी वेबसाइट और Apps को पकड़ने की व्यवस्था |
कैसे लगाएं साइबर ठगों की जानकारी
आपको सबसे पहले नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल के Report & Check Suspect के सेक्शन में जाना होगा. यहां पर आप सस्पेक्ट (संदिग्ध) के बारे में उसका मोबाइल नंबर, eMail आई या UPI ID एंटर करके आसानी से पता लगा सकते हैं.
बेसिक सावधानी रखना जरूरी
सोशल मीडिया प्लेटेफॉर्म या SMS के जरिए आने आने वाले Unknown लिंक पर क्लिक ना करें.
OTP और CVV के साथ अन्य निजी जानकारी साझा ना करें.
Unknown नंबर से आए कॉल पर निजी जानकारी मांगी जाती है तो नहीं दें.