Instagram New Feature: मैसेज पढ़ने के बाद भी नहीं पता चलेगा सामने वाले को, जानिए क्या है नया फीचर
Advertisement
trendingNow11953375

Instagram New Feature: मैसेज पढ़ने के बाद भी नहीं पता चलेगा सामने वाले को, जानिए क्या है नया फीचर

यह फीचर वॉट्सऐप पर मौजूद 'रीड रिसीप्ट' फीचर जैसा ही होगा. वॉट्सऐप में, रीड रिसीप्ट चालू होने पर, जब कोई यूजर किसी के मैसेज को पढ़ता है, तो भेजने वाले को पता चल जाता है कि मैसेज पढ़ लिया गया है.

 

Instagram New Feature: मैसेज पढ़ने के बाद भी नहीं पता चलेगा सामने वाले को, जानिए क्या है नया फीचर

इंस्टाग्राम एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जो यूजर्स को अपने डायरेक्ट मैसेज (DMs) में 'रीड रिसीप्ट' को बंद करने की सुविधा देगा. इससे यूजर्स को बिना किसी को बताए इंस्टाग्राम पर भेजे गए मैसेज पढ़ने की अनुमति मिल जाएगी. यह फीचर वॉट्सऐप पर मौजूद 'रीड रिसीप्ट' फीचर जैसा ही होगा. वॉट्सऐप में, रीड रिसीप्ट चालू होने पर, जब कोई यूजर किसी के मैसेज को पढ़ता है, तो भेजने वाले को पता चल जाता है कि मैसेज पढ़ लिया गया है.

इंस्टाग्राम के नए फीचर के लॉन्च होने के बाद, यूजर्स अपनी प्राइवेसी को बेहतर तरीके से नियंत्रित कर सकेंगे. वे यह चुन सकेंगे कि वे अपने मैसेज को पढ़ने के बाद सामने वाले को बताना चाहते हैं या नहीं.

इंस्टाग्राम के सीईओ एडम मोसेरी ने अपने ब्रॉडकास्ट चैनल पर एक मैसेज में इस फीचर की घोषणा की. उन्होंने कहा कि कंपनी एक नए फीचर का परीक्षण कर रही है जो यूजर्स को अपने डायरेक्ट मैसेज (DMs) में 'रीड रिसीट्स' ऑप्शन को बंद करने की सुविधा देगा. हालांकि, यदि कोई यूजर यह सुनिश्चित करना चाहता है कि भेजने वाला जानता है कि मैसेज पढ़ा गया है, तो वह रीड रिसीट्स चालू रख सकता है.

कब होगा लॉन्च?

मोसेरी ने ऐप का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिसमें यह फीचर दिखाया गया है. इस स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि इंस्टाग्राम अपने मेनू को भी रिडिजाइन कर रहा है. उन्होंने लॉन्च की तारीख की घोषणा नहीं की है. जब यह फीचर उपलब्ध होगा, तो यूजर्स इंस्टाग्राम की प्राइवेसी सेटिंग्स में इसे पा सकेंगे.

Trending news