राशन का हो सकता है टोटा! घर बैठे ऐसे करें Ration Card से Aadhaar को लिंक
Advertisement
trendingNow12619938

राशन का हो सकता है टोटा! घर बैठे ऐसे करें Ration Card से Aadhaar को लिंक

Link Ration With Aadhaar Process: आप घर बैठे राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा. 

aadhar and ration link

How To Link Ration With Aadhaar Card Online: अगर आपने आधार कार्ड को राशन कार्ड से लिंक नहीं किया है तो खबर आपके काम की है. आपको बताते हैं कि आप किस तरह से घर बैठे आसानी से  Ration Card से Aadhaar को लिंक कर सकते हैं.

इस वजह से Ration Card को आधार से लिंक करना जरूरी

सरकार की तरफ से राशन तो दिया जाता है लेकिन कुछ जालसाज फर्जी राशन कार्ड के जरिए फ्री (Free) राशन की सुविधा का लाभ लेते हैं. इसी वजह से आधार कार्ड को राशन से लिंक करना जरूरी है. अगर राशन कार्ड से आधार लिंक नहीं है तो आपको राशन मिलने में परेशानी आ सकती है. Ration Card को आधार से लिंक करने के लिए आपको राज्य सरकार की ऑफिशियल PDS वेबसाइट पर जाना होगा.

आसानी से मिलेगा राशन, स्कीम का मिलेगा लाभ

Ration Card को Aadhaar कार्ड के साथ लिंक करने पर आपको आसानी से राशन मिल सकेगा. साथ ही फर्जी राशन कार्ड को बंद करने में आधार कार्ड से राशन कार्ड लिंक होने से मदद मिल सकेगी. इसके अलावा सही मायने में सस्ते राशन के पात्र लोग ही सुविधा का लाभ ले सकेंगे.

ऑनलाइन कैसे करें Ration Card से Aadhaar को लिंक

 ऑफिशियल राज्य सरकार की PDS वेबसाइट पर जाएं.

लॉगिन क्रिडेंशियल एंटर करें.

Aadhaar Linking सेक्शन में जाएं और आधार-राशन कार्ड लिंक ऑप्शन का चयन करें.

इसके बाद राशन कार्ड नंबर, आधार नंबर समेत अन्य डिटेल दर्ज करें.

डिटेल्स एंटर करने के बाद वेरिफिकेशन के लिए OTP (वन टाइम पासवर्ड) आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा.

OTP को एंटर करें.

इसके बाद आपके मोबाइल में राशन कार्ड आधार कार्ड से लिंक होने का कन्फर्मेशन मैसेज आ जाएगा.

ये भी पढ़िए-

Flipkart पर कीमत से कम मिलेंगे सामान! नोटों की गड्डी नहीं 'सिक्कों' से होगा काम

क्या है 'जम्प्ड डिपॉजिट स्कैम'? UPI से पेमेंट करते समय ना करें ये गलतियां

Trending news