किसी भी वेबसाइट को App में कर पाएंगे कन्वर्ट, Google Chrome करेगा आपकी मदद
Advertisement
trendingNow12149957

किसी भी वेबसाइट को App में कर पाएंगे कन्वर्ट, Google Chrome करेगा आपकी मदद

How to Convert Website into App: गूगल यूजर्स को अब किसी भी वेबसाइट को ऐप में बदलने की सुविधा दे रहा है. जी हां, अब आप अपनी पसंद की कोई भी वेबसाइट को ऐप में कन्वर्ट कर सकते हैं. आइए आपको इसका तरीका बताते हैं. 

Google Chrome

Google Chrome: गूगल दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला सर्च इंजन है. इसका इस्तेमाल करके किसी भी टॉपिक के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. लोगों को बस गूगल पर जाकर सर्च बार में वो टॉपिक टाइप करना है. इसके बाद गूगल अपना काम करेगा और यूजर को टॉपिक से संबंधित सारी जानकारी तुरंत प्रदान कर देगा. गूगल अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर ऐसे फीचर्स लाता रहता है, जो उनके बहुत काम आते हैं. गूगल अपने यूजर्स को गूगल मैप्स और गूगल फोटोज जैसी कई ऐप्लीकेशन भी देता है, जो उनके काम को आसान बना देती है. गूगल की मदद से यूजर अब किसी भी वेबसाइट को ऐप में कन्वर्ट भी कर सकते हैं. 

मोबाइल ऐप्लीकेशन फोन में इंस्टॉल हो जाते हैं और इनका इस्तेमाल करना ज्यादा आसान होता है. आपको सिर्फ ऐप आइकन पर क्लिक करना होता है और आप ऐप को एक्सेस कर पाते हैं. आजकल ज्यादातर लोग अपना काम करने के लिए ऐप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं. गूगल यूजर्स को अब किसी भी वेबसाइट को ऐप में बदलने की सुविधा दे रहा है. जी हां, अब आप अपनी पसंद की कोई भी वेबसाइट को ऐप की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. 

गूगल ने हटाई लिमिटेशन 

पहले यह सुविधा सिर्फ उन्हीं वेबसाइट के लिए उपलब्ध था जो खास PWA फीचर को सपोर्ट करती थीं. मगर अब गूगल ने यह लिमिटेशन हटा दी है. अब क्रोम कैनरी अपडेट (Chrome Canary 124) में नया फीचर आया है, जिसकी मदद से यूजर किसी भी वेबसाइट या वेबपेज को ऐप बना सकते हैं. लेकिन ज्यादातर लोगों को इसका नहीं मालूम है. अगर आपको भी वेबसाइट को ऐप में कन्वर्ट का करने का प्रोसेस नहीं पता है तो परेशान मत होइए. हम आपको इसका स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताते हैं. आइए आपको बताते हैं कि आपको क्या करना है. 

वेबसाइट को ऐप में कन्वर्ट करने का तरीका

वेबसाइट को ऐप में कन्वर्ट करने के लिए सबसे जरूरी है कि आप अपने कंप्यूटर पर क्रोम कैनरी 124 डाउनलोड करें. इसके लिए आप क्रोम की वेबसाइट पर जाएं और वहां कैनरी वाला ऑप्शन चुनें. यहां आप लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लें.

1. जब अपडेट पूरा हो जाए तब ब्राउजर खोलें. 
2. इसके बाद अपनी पसंद की कोई भी वेबसाइट खोल लें.
3. यहां ऊपर दाएं कोने पर तीन डॉट्स पर क्लिक करें.
4. यहां आपको Save and Share ऑप्शन मिलेगा. इसे सिलेक्ट कर लें. 
5. इसके बाद Save page as app ऑप्शन पर जाएं. 
6. इतना करने के बाद वो वेबसाइट या वेबपेज आपके डिवाइस में ऐप बनकर इंस्टॉल हो जाएगी.

इस बात का ध्यान रखें

ये फीचर अभी क्रोम कैनरी में उपलब्ध है, जो क्रोम ब्राउजर का टेस्टिंग वर्जन है. यहां गूगल नए फीचर्स लाता है और फिर यूजर्स से फीडबैक लेता है. इस टेस्टिंग वर्जन में कुछ चीजें ठीक से काम नहीं कर सकती हैं और वेबसाइट में भी दिक्कत आ सकती है. इसलिए इसे अपना प्राइमरी ब्राउजर न बनाएं और सिर्फ नए फीचर्स ट्राई करने के लिए ही इसका इस्तेमाल करें.  

Trending news