Bluetooth 6.0 में क्या है खास, यहां जानें इसके बारे में हर एक डिटेल
Advertisement
trendingNow12499361

Bluetooth 6.0 में क्या है खास, यहां जानें इसके बारे में हर एक डिटेल

Bluetooth 6.0: ब्लूटूथ स्मार्टफोन में मिलने वाला बहुत ही यूजफुल फीचर है. यह यूजर्स को डॉक्यूमेंट शेयर करने से लेकर टीवी और एसी को कंट्रोल करने की सुविधाएं देता है. ब्लूटूथ का लेटेस्ट वर्जन Bluetooth 6.0 लॉन्च हो चुका है. आइए आपको बताते हैं कि इसमें क्या खास है. 

Bluetooth 6.0 में क्या है खास, यहां जानें इसके बारे में हर एक डिटेल

Bluetooth Connectivity: ब्लूटूथ सभी स्मार्टफोन्स में मिलने वाला एक ऐसा फीचर है, जो लोगों को दो डिवाइस के बीच बिना इंटरनेट के ऑडियो, वीडियो, डाक्यूमेंट और अन्य तरह की फाइल्स शेयर की सुविधा देता है. साथ ही यह फ्री ऑफ कॉस्ट होता है. यूजर्स को इसे यूज करने के लिए कोई पैसा नहीं देना होता. इसके साथ ही ब्लूटूथ की मदद से यूजर्स अपने स्मार्टफोन से ऐप्स की मदद से स्मार्ट टीवी और एसी को कंट्रोल भी कर सकते हैं. ब्लूटूथ का लेटेस्ट वर्जन Bluetooth 6.0 लॉन्च हो चुका है. आइए आपको बताते हैं कि इसमें क्या खास है. 

सबसे लेटेस्ट Bluetooth वर्जन 
आपको बता दें कि ब्लूटूथ वर्जन 6.0 को लॉन्च किया जा चुका है. यह ब्लूटूथ का अब तक का सबसे लेटेस्ट वर्जन है और इसे ब्लूटूथ स्पेशल इंटरेस्ट ग्रुप (SIG) द्वारा लॉन्च किया गया है, जो हर साल ब्लूटूथ का नया वर्जन लॉन्च करता है. यह आपके स्मार्टफोन को ईयरबड्स, स्मार्टवॉच, फिटनेस ट्रैकर्स और दूसरे डिवाइसेस से जोड़ने का नया तरीका है. 

Bluetooth 6.0 में क्या नया है?

बेहतर कनेक्टिविटी - ब्लूटूथ 6.0 आपके डिवाइस को दूसरे डिवाइस के साथ ज्यादा अच्छे से कनेक्ट कर सकता है. इससे आपका डिवाइस तेजी से काम करेगा और कम बैटरी खर्च करेगा.
ट्रैकिंग - ब्लूटूथ 6.0 डिवाइस ट्रैकिंग को और ज्यादा सटीक बनाता है. आप अपने खोए हुए सामान को आसानी से ढूंढ पाएंगे.

यह भी पढ़ें - Jeff Bezos ने बेचा Amazon शेयर्स का बड़ा जखीरा, बन गए दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी

बेहतर ऑडियो क्वालिटी - आप इसमें बेहतर साउंड क्वालिटी का मजा ले पाएंगे.
बैटरी लाइफ - ब्लूटूथ 6.0 में एनर्जी एफिशियंसी पर ध्यान दिया गया है, जिससे आपके डिवाइस की बैटरी लाइफ बढ़ सकती है. 
टेक्नोलॉजी - इसमें नई कोडिंग टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है, जिससे डेटा ट्रांसफर की स्पीड तेज होती है. साथ ही आपके डिवाइस का सॉफ्टवेयर तेजी से अपडेट होगा.

यह भी पढ़ें - क्या होता हौ मनी ट्रांसफर स्कैम? जानें कैसे करता है काम और इससे बचने का तरीका

कौन से फोन और डिवाइस में होगा Bluetooth 6.0?

स्मार्टफोन - आने वाले साल में नए स्मार्टफोन ब्लूटूथ 6.0 का सपोर्ट मिलने की उम्मीद है. 
ईयरबड्स, स्मार्टवॉच - नए लॉन्ट होने वाले ईयरबड्स, स्मार्टवॉच और अन्य डिवाइस में भी ब्लूटूथ 6.0 का सपोर्ट मिल सकता है. 

Trending news