Gmail Outage: भारत में अचानक जीमेल हुआ डाउन, लोग नहीं भेज पा रहे ईमेल, मच गया बवाल
Advertisement
trendingNow12375782

Gmail Outage: भारत में अचानक जीमेल हुआ डाउन, लोग नहीं भेज पा रहे ईमेल, मच गया बवाल

Gmail में दुनिया भर में दिक्कतें आईं. ऑनलाइन समस्याओं को ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, हजारों यूजर्स प्रभावित हुए. जिन लोगों ने मैसेज भेजने की कोशिश की, उन्हें एक संदेश दिखा जिसमें लिखा था, 'मैसेज नहीं भेजा जा सका. अपना नेटवर्क चेक करें और फिर से कोशिश करें.'

 

Gmail Outage: भारत में अचानक जीमेल हुआ डाउन, लोग नहीं भेज पा रहे ईमेल, मच गया बवाल

global gmail outage: 8 अगस्त को गूगल की ईमेल सेवा Gmail में दुनिया भर में दिक्कतें आईं. ऑनलाइन समस्याओं को ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, हजारों यूजर्स प्रभावित हुए. एक रिपोर्ट के अनुसार, इस समस्या की वजह से न सिर्फ ईमेल भेजने में दिक्कत हुई, बल्कि सर्वर से कनेक्ट होने और वेबसाइट खोलने में भी परेशानी हुई. जिन लोगों ने मैसेज भेजने की कोशिश की, उन्हें एक संदेश दिखा जिसमें लिखा था, 'मैसेज नहीं भेजा जा सका. अपना नेटवर्क चेक करें और फिर से कोशिश करें.'

Gmail users flag problem

न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कई Gmail यूजर्स ने सोशल मीडिया पर 'Oops, something went wrong' वाला मैसेज शेयर किया. यह मैसेज Gmail तब दिखाता है जब उसे कनेक्टिविटी की समस्या होती है.

गूगल का नहीं आया कोई बयान

इन रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि गूगल ने अभी तक इस समस्या पर कोई टिप्पणी नहीं की है. इससे पहले अगस्त 2022 में एक सॉफ्टवेयर अपडेट के कारण हजारों यूजर्स गूगल की सेवाओं का इस्तेमाल नहीं कर पाए थे. 

पहले भी हो चुका है ऐसा

अगस्त 2020 में भी गूगल की सेवाओं, जिसमें Gmail भी शामिल है, उसमें बड़ी दिक्कतें आई थीं. ड्राइव और डॉक्स भी लगभग छह घंटे तक काम नहीं कर पाए थे.

TAGS

Trending news