Valentine Day पर अपने 'बाबू' को देना है Gift? ये हैं 10 हजार वाले सबसे तगड़े 5G Smartphones
Advertisement
trendingNow12639972

Valentine Day पर अपने 'बाबू' को देना है Gift? ये हैं 10 हजार वाले सबसे तगड़े 5G Smartphones

Valentine Day पर अपने 'बाबू' को देना है Gift?  अब आपको इसके लिए चिंता करने की जरूरत नहीं हैं. आपको बताते हैं  10 हजार वाले सबसे तगड़े 5G Smartphones के बारे में. साथ ही जानिए उनके फीचर्स.

symbolic picture

Budget 5G Smartphones: ऑडियो कॉल से ज्यादा Video कॉल इन दिनों ज्यादा पसंद किया जा रहा है. कितनी भी दूरी पर बैठकर आसानी से Video कॉल के जरिए अपनों से बातचीत की जा सकती है. कई बार स्लो 4G नेटवर्क और खराब क्वॉलिटी की वजह से Video कॉलिंग अटक भी सकती है.

इस समस्या से निजात पाने के लिए आपके लिए  5G स्मार्टफोन बेहतर विकल्प हो सकता है. 5G स्मार्टफोन में हाई स्पीड नेटवर्क मिलता है. साथ ही प्रमोशनल ऑफर के जरिए फ्री अनलिमिटेड इंटरनेट का यूज भी किया जा सकता है. आपको बताते हैं 10 हजार से कम में मिलने वाले बेस्ट 5G स्मार्टफोन्स ऑप्शन्स.

Realme NARZO N61 फीचर्स

-स्मार्टफोन 6.74 इंच HD+ डिस्प्ले के साथ आता है.

-फोन में मिलता है Unisoc चिपसेट सपोर्ट 

-32MP मेन कैमरा सेंसर के साथ 5MP सेल्फी कैमरा सेंसर

-5000mAh बैटरी

-कीमत- 8,498 रुपये

vivo Y28e 5G स्मार्टफोन फीचर्स

स्मार्टफोन में 6.56 इंच डिस्प्ले दिया गया है.स्मार्टफोन में 13MP प्राइमरी कैमरा और 5MP पोर्ट्रेट कैमरा लगा है. स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 6100 5G प्रोसेसर के साथ आता है.  इसके अलावा  5000mAh की बैटरी स्मार्टफोन में लगी है. स्मार्टफोन को एंड्रॉइड 14 बेस्ड फनटच OS 14 पर ऑपरेट किया जा सकता है. इस स्मार्टफोन की कीमत 9,999 रुपये है.

Tecno POP 9 5G

-स्मार्टफोन में मिलती 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाली डिस्प्ले.

-इसमें ऑक्टाकोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 चिपसेट मिलता है.

-स्मार्टफोन 5000mAh की तगड़ी बैटरी के साथ आता है.

-इसमें 48 मेगापिक्सल रियर कैमरा सेंसर और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर मिलता है.

-कीमत- 9,499 रुपये

Infinix Hot 50 5G

Infinix का Hot 50 5G  स्मार्टफोन 6.7 इंच HD+ डिस्प्ले को साथ मिलता है. कैमरा की बात करें तो फोन में 48MP मेन सेंसर के साथ 8MP फ्रंट कैमरा सेंसर मिलता है. स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी दी गई है.  इस स्मार्टफोन की कीमत 9,499 रुपये है.

ये भी पढ़िए 

Trending news