Advertisement
trendingPhotos2643729
photoDetails1hindi

दुनिया के सारे कुंए क्यों होते हैं गोल, क्या है इसके पीछे का राज?

why wells are in round shape : प्राचीन काल से ही जल को जीवन माना गया है. जिस वजह से घर में पीने का पानी निकालने के लिए कुएं ही एक जरिया होता था. हालांकि बदलते समय के साथ-साथ उनकी जगह हर घर में पानी की टंकियों ने ले ली है.

आकार

1/4
आकार

 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया के हर हिस्से में बने हुए कुओं का आकार गोल ही क्यों होता है? बता दें कि इसके गोलाकार होने के पीछे एक बड़ा रहस्य छिपा हुआ है. हैरान करने वाली बात यह है कि लोगों को इसके पीछे का कारण पता भी नहीं है.

 

कैसे बनाया जाता है

2/4
 कैसे बनाया जाता है

ज्ञात हो कि कुएं को बनाने के लिए बहुत सारी मिट्टी खोदी जाती है. इसके साथ ही आमतौर पर कुआं बनाने के लिए ड्रिलिंग का भी इस्तेमाल किया जाता था. जिससे पता चला है कि ड्रिलिंग के जरिए गाल आकार में कुआं बनाना आसान है. इसके साथ ही कुएं के गोल होने का एक और कारण है कि उसे  वर्गाकार या त्रिकोणीय कुएं के मुकाबले आकार देना भी आसान होता है.

 

कारण

3/4
कारण

इसके पीछे का कारण यह है कि अगर कुआं गोल होने के बजाए चौकोर है तो पानी का सारा दबाव केवल उसके कोनों पर होगा. जिसके कारण कुआं ज्यादा देर तक टिक नहीं पाएगा. जिस वजह से कुआं ज्यादा समय तक टिक भी नहीं सकेगा.

 

मजबूती

4/4
मजबूती

 

यही कारण है कि दुनिया में हर जगह दिखाई देने वाला कुआं गोल किसी भी चौकोर या तिकोने के बजाए गोलाकार होता है. कुएं के गोल होने के कारण ही पानी का दबाव हर तरफ बराबर रहता है और पूरी मजबूती से ज्यादा समय तक टिका रहता है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़