Pat Gelsinger On DeepSeek: Intel ने अपने जिस CEO को निकाला, उसने बांधे DeepSeek की तारीफों के पुल बांध दिए. साथ ही उन्होंने DeepSeek AI टीम को थैंक यू भी कहा है.
Trending Photos
Pat Gelsinger On DeepSeek AI: वैश्विक तकनीकी क्षेत्र में चीन की AI कंपनी DeepSeek ने हलचल मचा दी है. इस AI कंपनी की वजह से अमेरिकी शेयर बाजार तो हिला ही साथ ही अमेरिका और चीन के बीच तकनीकी वर्चस्व की दौड़ और तेज हो गई है. डीपसीक (DeepSeek) के आने के बाद ChatGPT पर इसका प्रभाव पड़ा है. DeepSeek को लेकर इंटेल के पूर्व CEO पैट जेल्सिंगर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट किया है.
इंटेल के पूर्व CEO पैट जेल्सिंगर (Pat Gelsinger) भी DeepSeek AI मॉडल की तारीफ कर रहे हैं. जेल्सिंगर का कहना है कि DeepSeek की लागत कम है. साथ ही ये यूजर्स की समस्याओं या क्वैरी आसानी से समाधान कर सकेगा.
Wisdom is learning the lessons we thought we already knew. DeepSeek reminds us of three important learnings from computing history:
1) Computing obeys the gas law. Making it dramatically cheaper will expand the market for it. The markets are getting it wrong, this will make AI…— Pat Gelsinger (@PGelsinger) January 27, 2025
पैट जेल्सिंगर ने कहा कि डीपसीक हमें कंप्यूटिंग हिस्ट्री से तीन महत्वपूर्ण सीखों की याद दिलाता है. डीपसीक की लागत कम है जिसके बाजार पर इसका ज्यादा असर देखने को मिलेगा. इससे AI तकनीक का और विस्तार होगा. अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा, इंजीनियरिंग का अर्थ समस्याओं का सामना करने से है. चीनी इंजीनियर्स के पास सीमित संसाधन थे और उन्होंने सीमित संसाधन से ही बेहतर तकनीक का विस्तार किया है.
उन्होंने डीपसीक टीम को थैंक यू कहते हुए कहा कि AI मॉडल्स पर काम कर रहे लोगों को इससे मदद मिलेगी. जब पैट जेल्सिंगर से पूछा गया अगर वह अभी भी इंटेल के CEO होते, तो क्या वह डीपसीक को लेकर उत्साहित होते? इसको लेकर जेल्सिंगर ने सकारात्मक जवाब दिया.
बता दें कि पैट जेल्सिंगर को पिछले साल दिसंबर में इंटेल के CEO पद से हटा दिया गया था. वर्तमान में वह वर्तमान में Gloo के चेयरमैन हैं.
चीन के डीपसीक एआई ने जीपीटी जैसे एआई चैटबॉट दिग्गजों के लिए मुसीबत पैदा कर दी है. एआई आधारित कई अमेरिकी कंपनियों के शेयर में सोमवार को जबरदस्त गिरावट आई है. पूरी दुनिया हैरान-परेशान है, लेकिन जिस एआई डीपसीक ने पूरी दुनिया को डरा दिया है
ये भी पढ़िए
राशन का हो सकता है टोटा! घर बैठे ऐसे करें Ration Card से Aadhaar को लिंक
गर्मी में बम बना गीजर! मचाएगा तबाही, इस्तेमाल नहीं कर रहे तो पहली फुर्सत में करें ये काम