Delhi Elections 2025: क्या मोदी की 'डुबकी'..दिल्ली से मिल्कीपुर तक की हवा बदल देगी? विपक्ष को किस बात का सता रहा डर
Advertisement
trendingNow12631973

Delhi Elections 2025: क्या मोदी की 'डुबकी'..दिल्ली से मिल्कीपुर तक की हवा बदल देगी? विपक्ष को किस बात का सता रहा डर

Delhi Assembly Elections 2025 Update: दिल्ली में आज असेंबली इलेक्शन हैं. वहीं यूपी के मिल्कीपुर असेंबली सीट पर उपचुनाव हैं. इसी बीच पीएम मोदी आज कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं. उनकी इस डुबकी से विपक्ष क्यों डरा हुआ है. 

Delhi Elections 2025: क्या मोदी की 'डुबकी'..दिल्ली से मिल्कीपुर तक की हवा बदल देगी? विपक्ष को किस बात का सता रहा डर

PM Narendra Modi Kumbh Snan and Delhi Assembly Elections 2025: प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ में आज एक खास डुबकी लगने वाली है. ये डुबकी विपक्ष को अभी से परेशान कर रही है. वैसे, आज एक साथ तीन संयोग बन रहे हैं. पहला महाकुंभ में पीएम मोदी का स्नान, दूसरा दिल्ली में मतदान और तीसरा अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव. ऐसे में ये सवाल उठ रहे हैं कि मतदान के दौरान संगम में स्नान कोई संयोग है या फिर प्रयोग है. विपक्ष इसे लेकर क्यों सवाल उठा रहा है और इसका दिल्ली और मिल्कीपुर में क्या असर पड़ने वाला है. आइए अपनी ग्राउंड रिपोर्ट आपको बताते हैं. 

मतदान के बीच पीएम का संगम स्नान..संयोग है या प्रयोग?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाकुंभ में डुबकी लगाएंगे लेकिन विपक्ष को लगता है कि इस डुबकी से मतदाता प्रभावित होंगे. क्या वाकई ऐसा हो सकता है? दिल्ली और मिल्कीपुर में आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो जाएगा और शाम 6 बजे तक मतदान जारी रहेगा. इसी बीच सुबह साढ़े दस बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज पहुंचेंगे. वे करीब डेढ़ घंटे तक महाकुंभ में रहेंगे और संगम में स्नान करेंगे.

ये जाहिर सी बात है कि महाकुंभ में मोदी के संगम स्नान की तस्वीरें सुर्खियां बनेंगी. सोशल मीडिया से लेकर मेनस्ट्रीम मीडिया तक मोदी छाए रहेंगे. ऐसे में ये सवाल तो उठना लाजमी है कि क्या मोदी का स्नान दिल्ली से लेकर मिल्कीपुर के मतदान पर असर डालेगा.

सबसे पहले बात राजधानी दिल्ली की करते हैं.. यूं तो दिल्ली के चुनाव में कई मुद्दे हैं.. कई लास्ट मिनट फैक्टर भी हैं.. लेकिन सवाल ये है कि क्या दिल्ली के मतदान पर मोदी के संगम स्नान को कोई फर्क पड़ेगा.

महाकुंभ में मोदी, 'इंद्रप्रस्थ' में इफेक्ट?

पीएम मोदी ने महाकुंभ में स्नान के लिए 5 फरवरी का दिन ही क्यों चुना है.. ये सवाल उठ रहे हैं.. दिल्ली के साथ साथ पांच फरवरी यानी कल अयोध्या की मिल्कीपुर में भी मतदान है.. ऐसे में सवाल तो ये भी उठता है कि क्या इंद्रप्रस्थ के साथ साथ अवध में भी मोदी और महाकुंभ का असर पड़ेगा.. क्या मतदाता मोदी का धार्मिक और आध्यात्मिक स्वरूप देखकर प्रभावित होंगे.. क्या इस इवेंट का इलेक्शन पर असर पड़ेगा.

राजनीति में सही टाइमिंग का खेल

राजनीति में टाइमिंग काफी मायने रखती है और ये भी सत्य है कि जब मोदी महाकुंभ जाएंगे तो वो पूरा दिन उनके नाम रहेगा.. ऐसे में मोदी के इस दौरे का मतदाताओं पर इफेक्ट पड़ेगा या नहीं.. ये सवाल अहम हो जाता है. मतदाताओं को लुभाने के लिए दिल्ली से लेकर मिल्कीपुर तक पार्टियों ने पूरा जोर लगा दिया है. लेकिन मोदी के महाकुंभ दौरे को चंद चुनावी पंडित मास्टरस्ट्रोक भी मान रहे हैं. अब देखना होगा की क्या सच में मतदान पर मोदी के संगम स्नान का असर पड़ेगा.

1.56 करोड़ वोटर चुनेंगे अपनी सरकार

बताते चलें कि दिल्ली के करीब 1.56 करोड़ मतदाता आज अपनी सरकार चुनेंगे. प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों पर 699 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वोटिंग के लिए पूरी दिल्ली में कुल 13,766 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा. इसके लिए दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से तैयारियां पूरी कर ली हैं. मंगलवार दोपहर बाद ईवीएम के साथ मतदानकर्मियों ने पोलिंग स्टेशन पर पहुंचकर जिम्मा भी संभाल लिया. सबसे कम उम्मीदवार पटेल नगर और कस्तूरबा नगर में पांच-पांच हैं, जबकि नई दिल्ली सीट पर 23 उम्मीदवार हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news