Trending Photos
Tips to reduce electricity bill at home: आजकल बिजली के बिल लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिससे हर घर में इसकी बचत पर ध्यान देना जरूरी हो गया है. Energy-Efficient Appliances और एलईडी बल्ब का उपयोग करके बिजली की खपत को कम किया जा सकता है. लेकिन कई बार छोटी-छोटी गलतियां ज्यादा बिजली खर्च करवाती हैं, जिन पर हम ध्यान नहीं देते. गर्मी का सीजन आने वाला है. गर्मियों में बिजली बिल काफी ज्यादा आता है. हम कुछ चीजों को हटाकर या कम करके बिजली बिल को कम कर सकते हैं. आइए बताते हैं...
नॉर्मल एसी नहीं इन्वर्टर एसी का इस्तेमाल करें
अगर आप बिजली की बचत करना चाहते हैं, तो नॉन-इन्वर्टर एसी की जगह इन्वर्टर एसी का उपयोग करें. इन्वर्टर एसी सामान्य एसी की तुलना में काफी कम बिजली खर्च करता है. इन्वर्टर एसी जरूरत के हिसाब से कंप्रेसर की स्पीड को कंट्रोल करता है, जिससे यह कम बिजली लेता है और बिजली का बिल घटता है.
जरूरत पड़ने पर ही चलाएं पंखा
बिजली बचाने के लिए पंखे का उपयोग सिर्फ जरूरत पड़ने पर ही करें. अगर आप कमरे से बाहर जा रहे हैं, तो पंखा बंद करना न भूलें. पंखों की रेगुलर सफाई और मेंटेनेंस करने से भी बिजली की बचत होती है.
माइक्रोवेव का इस्तेमाल करें न के बराबर
माइक्रोवेव भी बिजली की खपत को बढ़ा सकता है, खासकर जब हम इसे अनावश्यक रूप से चालू छोड़ देते हैं. जब माइक्रोवेव का उपयोग पूरा हो जाए, तो उसका पावर बटन बंद कर दें. माइक्रोवेव और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को स्टैंडबाय मोड पर न रखें, क्योंकि वे बिना उपयोग के भी बिजली खपत करते हैं.