Google पर ये 6 शब्द टाइप करते ही Hackers के कंट्रोल में होगा आपका फोन! मचा डाला हड़कंप
Advertisement
trendingNow12614613

Google पर ये 6 शब्द टाइप करते ही Hackers के कंट्रोल में होगा आपका फोन! मचा डाला हड़कंप

साइबर अपराधी SEO पॉयजनिंग का इस्तेमाल कर सर्च इंजन रिजल्ट्स में हानिकारक वेबसाइट्स को प्रमोट कर रहे हैं. ये वेबसाइट्स देखने में असली लगती हैं, लेकिन इन पर क्लिक करने से यूजर्स का निजी डेटा चोरी हो सकता है.

 

Google पर ये 6 शब्द टाइप करते ही Hackers के कंट्रोल में होगा आपका फोन! मचा डाला हड़कंप

साइबर सुरक्षा के लिए सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर बनाने वाली कंपनी SOPHOS ने हाल ही में एक साइबर सुरक्षा अलर्ट जारी किया है. इसमें बताया गया है कि ‘Are Bengal Cats legal in Australia?’ जैसे सर्च करने वाले लोग साइबर हमले का शिकार हो सकते हैं. साइबर अपराधी SEO पॉयजनिंग का इस्तेमाल कर सर्च इंजन रिजल्ट्स में हानिकारक वेबसाइट्स को प्रमोट कर रहे हैं. ये वेबसाइट्स देखने में असली लगती हैं, लेकिन इन पर क्लिक करने से यूजर्स का निजी डेटा चोरी हो सकता है.

किस तरह के डेटा को निशाना बनाया जा रहा है?

न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, इन वेबसाइट्स पर क्लिक करने से यूजर्स की निजी जानकारी, यहां तक कि बैंक डिटेल्स, मालवेयर Gootloader के जरिए चोरी की जा सकती हैं.

ऑस्ट्रेलिया के यूजर्स पर असर

यह साइबर हमला खासतौर पर ऑस्ट्रेलिया के यूजर्स को प्रभावित कर रहा है. जब भी सर्च क्वेरी में ‘Australia’ शब्द शामिल होता है, तब खतरनाक लिंक दिखाई देने लगते हैं.

क्या है SEO पॉयजनिंग ?

SOPHOS ने बताया कि SEO पॉयजनिंग एक खतरनाक तकनीक है. इसमें लोकप्रिय सर्च टर्म्स का इस्तेमाल करके लोगों को हानिकारक लिंक पर क्लिक करने के लिए फंसाया जाता है. इससे मालवेयर डाउनलोड हो सकता है या लॉगिन क्रेडेंशियल चोरी हो सकते हैं.

कैसे बचें इस साइबर हमले से?

SOPHOS की सलाह है कि जो लोग इन हानिकारक लिंक पर क्लिक कर चुके हैं, वे तुरंत अपने सभी पासवर्ड बदलें.
अनजान या संदिग्ध वेबसाइट्स पर क्लिक करने से बचें.
अपने डिवाइस पर एंटीवायरस सॉफ्टवेयर को अपडेट रखें.

Gootloader मालवेयर के खतरे

Gootloader मालवेयर न केवल निजी डेटा चोरी करता है, बल्कि यह यूजर के डिवाइस को और ज्यादा खतरों के लिए असुरक्षित बना देता है.

TAGS

Trending news