Macbook यूजर्स सावधान! जल्द करें यह काम, नहीं तो होगा भारी नुकसान
Advertisement
trendingNow12023865

Macbook यूजर्स सावधान! जल्द करें यह काम, नहीं तो होगा भारी नुकसान

Apple MacBook: अगर आप MacBook का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाएं. सरकार ने एक बग के बारे में चेतावनी जारी की है, जो आपकी प्राइवेसी के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. आइए आपको बताते हैं इस बग से बचने के लिए आपको क्या करना होगा...

Macbook

भारत सरकार समय-समय पर ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर और साइबर स्पेस से जुड़ी कमजोरियों के बारे में चेतावनी जारी करती रहती है. हाल ही में सामने आए CERT-In (इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम) के एक नोट में सरकार ने Apple macOS Sonoma में पाए वाले एक बग के बारे चेतावनी जारी की है. यह यूजर्स की प्राइवेसी के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता है. 

जानकारी के मुताबिक यह नोट 21 दिसंबर को जारी किया गया है. इसमें CERT-In टीम ने बताया है कि यह नए तरह का बग है, जो macOS Sonoma में विंडोसर्वर घटक के भीतर है. इससे हैकर्स को आपके सिस्टम का एक्सेस मिल सकता है. यह आपकी प्राइवेसी और संवेदनशीन जानकारी और डाटा के लिए खतरा बन सकता है. 

कैसे होगा खतरा?
हैकर्स इस बग की मदद से आपके मैक सिस्टम पर डाटा तक पहुंच पा सकते हैं. इसमें आपका पर्सनल डाटा जैसे फोटो, वीडियो लॉगिन क्रेडेंशियल, फाइनेंशियल इन्फॉर्मेशन और जरूरी फाइलें शामिल हो सकती हैं. हैकर्स बग की मदद से आपके डाटा को प्रभावित कर सकते हैं. 

अपने सिस्टम की सुरक्षा कैसे करें
इस बग से अपने सिस्टम को सुरक्षित रखने के लिए यूजर्स को सलाह दी जाती है कि वह अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को जल्द से जल्द लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट कर लें. यूजर्स जितनी जल्दी हो सके यह काम कर लें. 

सिस्टम की निगरानी करें
उपयोगकर्ताओं को सलाह दी जाती है कि वह अपने मैक सिस्टम पर असामान्य गतिविधियों, अनधिकृत पहुंच से सिस्टम से बचाने के लिए उसकी नियमित रूप से निगरानी करें. 

फायरवॉल चालू रखें 
अपने मैक सिस्टम को इस बग से बचाने के लिए यूजर्स सिस्टम का फायरवॉल चालू रखें. यह आपके सिस्टम तक अनधिकृत पहुंच को रोकने में मदद करेगा. 

अननोन लिंक या एप्लिकेशन से सावधान रहें
यूजर्स सिर्फ विश्वसनीय स्रोतों से मिले लिंक पर ही क्लिक करें और एप्लिकेशन को डाउनलोड करें. किसी भी अननोन लिंक या एप से बचें. यह हैकर्स को आपके सिस्टम तक पहुंचने से रोकने में मदद करेगा. 

डाटा का बैकअप रखें 
यूजर्स को सलाह भी दी जाती है कि वह अपने महत्वपूर्ण डाटा का बैकअप जरूर रखें. इससे आपका डाटा सुरक्षित रहेगा और आप भविष्य में जरूरत पड़ने पर उसका इस्तेमाल कर सकेंगे. 

Trending news