Apple का दबदबा, 2024 में सबसे ज्यादा बिके ये मॉडल्स, दबाकर हुई बिक्री
Advertisement
trendingNow12634996

Apple का दबदबा, 2024 में सबसे ज्यादा बिके ये मॉडल्स, दबाकर हुई बिक्री

Best Selling Smartphone 2024: साल 2024 में कई डिवाइस लॉन्च हुए. लोगों में इस बात को लेकर उत्सुकता होती है कि 2024 में कौन सा फोन सबसे ज्यादा बिका. अगर आप यह जानना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काम का साबित हो सकता है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं. 

Apple का दबदबा, 2024 में सबसे ज्यादा बिके ये मॉडल्स, दबाकर हुई बिक्री

Best Selling Phone Worldwide 2024: स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां समय-समय पर अपने पोर्टफोलियो को अपडेट करती रहती हैं और नए फोन्स मार्केट में लाती रहता हैं. हर साल मार्केट में एंट्री लेवल फोन्स से लेकर फ्लैगशिप फोन्स तक कई मॉडल्स लॉन्च होते हैं. यूजर्स अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से कोई भी फोन खरीद सकते हैं. साल 2024 में कई डिवाइस लॉन्च हुए. लोगों में इस बात को लेकर उत्सुकता होती है कि 2024 में कौन सा फोन सबसे ज्यादा बिका. अगर आप यह जानना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काम का साबित हो सकता है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं. 

2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन 
कैनालिस और काउंटरप्वॉइंट रीसर्च की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक 2024 में दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन Apple का iPhone 15 रहा. इस साल टॉप 10 स्मार्टफोन्स में से 7 फोन ऐप्पल के ही थे. कुल 1.22 अरब स्मार्टफोन की बिक्री में iPhone 15 की हिस्सेदारी लगभग 3% रही, यानी इसके करीब 36.6 मिलियन यूनिट्स बिके. दूसरे और तीसरे स्थान पर iPhone 15 Pro Max और iPhone 15 Pro रहे. 

टॉप 10 फोन में सिर्फ Samsung ही दूसरी कंपनी थी, जिसका Galaxy A15 चौथे स्थान पर रहा. सैमसंग के अन्य फोन जैसे Galaxy A15 5G और फ्लैगशिप Galaxy S24 Ultra भी टॉप 10 में शामिल थे. 2018 के बाद पहली बार S-सीरीज का फोन टॉप 10 में शामिल हुआ. 

प्रीमियम फोन्स की डिमांड बढ़ी 
इंडस्ट्री एनालिस्ट्स का मानना है कि अमेरिका और चीन जैसे बड़े बाजारों में iPhone 15 की अच्छी बिक्री हुई, जिससे इसकी वैश्विक बिक्री में लगभग आधा योगदान रहा. प्रीमियम फोन की मांग बढ़ रही है. पहली बार iPhone की आधी से ज्यादा बिक्री प्रो मॉडल्स की हुई. 

यह भी पढ़ें - WhatsApp पर जल्द आ सकता है नया फीचर, यूजर्स को मिलेगी बिल पेमेंट करने की सुविधा

तीन साल पुराना होने के बावजूद iPhone 13 भी टॉप 10 में शामिल रहा. इस फोन की अनुमानित बिक्री 18.3 मिलियन यूनिट्स रही, जिससे यह पता चलता है कि ऐप्पल के पुराने मॉडल्स की अभी भी अच्छी डिमांड है. सिर्फ इस एक मॉडल की मदद से ऐप्पल ने कुल वैश्विक स्मार्टफोन शिपमेंट्स में 1.5% हिस्सेदारी हासिल की. 

यह भी पढ़ें - भारत में इस लॉन्च होगा Realme P3 Pro, जानें इसमें क्या कुछ मिलेगा खास

AI फीचर्स वाले स्मार्टफोन की डिमांड
एनालिस्ट्स का अनुमान है कि 2025 में AI फीचर्स वाले स्मार्टफोन की मांग बढ़ेगी. कंपनियां अपने हाई-एंड फोन में AI फीचर्स पर ज्यादा ध्यान देंगी. 2024 में टॉप 10 में से आधे फोन में पहले से ही AI फीचर्स थे, जिससे पता चलता है कि यूजर्स AI-पावर्ड डिवाइसों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं. 

Trending news