Trending Photos
अमेरिका में ऑनलाइन शॉपिंग का बड़ा बाजार बनने की कोशिश में, Amazon बाकी कंपनियों को पीछे छोड़ने के लिए दबाव बना रहा है. इस वजह से चीनी सेलर्स को भी परेशानी हो रही है. एक खबर के मुताबिक, 'अमेजन कुछ चीनी सेलर्स को यह कह रहा है कि वे अपने सामान को प्रतिद्वंदी कंपनी Temu पर कम दाम पर ना बेचें.' रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि अमेजन के दफ्तर ने कुछ बड़े चीनी ब्रांड्स को बताया है कि उन्हें वही सामान Temu पर कम कीमत पर नहीं बेचना चाहिए.
कंपनी Anker ने हटाए प्रोडक्ट्स
इस मामले में एक और बात सामने आई है. Anker नाम की एक बहुत ही पॉपुलर कंपनी, जो अमेजन पर बहुत सारे प्रोडक्ट बेचती है, उसने Temu से अपने प्रोडक्ट्स हटा लिए हैं. इससे लगता है कि अमेजन ने Anker पर दबाव डाला होगा कि वह सिर्फ अमेजन पर ही प्रोडक्ट्स बेचे. लेकिन Temu का कहना है कि वे 'ईमानदार और खुली प्रतिस्पर्धा' में विश्वास करते हैं और उनका मानना है कि अगर एक ही प्रोडक्ट अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर बिकेगा तो ग्राहकों को ज्यादा विकल्प मिलेंगे और उन्हें अच्छे ऑफर्स भी मिलेंगे.
पॉपुलर हो रहा Temu
Temu एक बड़ी चीनी ई-कॉमर्स कंपनी PDD Holdings की है. इस ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट की लोकप्रियता बहुत तेजी से बढ़ी है, जो 2022 में लॉन्च हुई थी. कहा जाता है कि इसकी कम कीमतों की वजह से अमेरिकी ग्राहक बहुत आकर्षित हो रहे हैं, जिससे अमेजन के बाजार में हिस्सेदारी पर खतरा मंडरा रहा है. Similarweb के नवंबर के आंकड़ों के अनुसार, Temu दुनिया में तीसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली ऑनलाइन मार्केटप्लेस है, जिसके बाद अमेजन और अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग्स की AliExpress है.
नियम तोड़ा तो मिलेगी ये सजा
अगर कोई विक्रेता इस नियम को तोड़ता है, तो अमेजन उन्हें "फीचर्ड ऑफर" प्रोग्राम से निकाल सकता है. इस प्रोग्राम में प्रोडक्ट्स को प्रोडक्ट पेज पर सबसे ऊपर दिखाया जाता है. "फीचर्ड ऑफर" को "बाय बॉक्स" भी कहते हैं, जो प्रोडक्ट पेज के सबसे ऊपर होता है. इससे ग्राहकों के लिए उस प्रोडक्ट को खरीदना बहुत आसान हो जाता है. अगर कोई विक्रेता इस प्रोग्राम से बाहर हो गया, तो उनके प्रोडक्ट्स को ग्राहक आसानी से नहीं देख पाएंगे और उनकी बिक्री कम हो जाएगी.
पहले हल्के में लिया Temu को
अमेजन ने हाल ही में "Haul" नाम से एक नया सेक्शन लॉन्च किया है, जहां 20 डॉलर से कम कीमत के सामान मिलते हैं. ऐसा लगता है कि अमेज़ॉन, Temu और Shein जैसी कंपनियों से मुकाबला करने के लिए यह कदम उठा रहा है. पहले अमेजन, Temu को अपने "प्राइस कंपैरिजन सिस्टम" में शामिल नहीं करता था, क्योंकि उन्हें लगता था कि Temu पर नकली प्रोडक्ट्स बिकते हैं. लेकिन अब Temu इतनी सफल हो रही है कि अमेजन को अपनी रणनीति बदलनी पड़ रही है.
चीनी सेलर्स ने निकाला जुगाड़
इस स्थिति में चीनी विक्रेताओं को बहुत दिक्कत हो रही है. उन्हें Temu पर कम दाम रखने की जरूरत है, क्योंकि Temu पर कम दाम वाले प्रोडक्ट्स ज्यादा दिखाई देते हैं. लेकिन साथ ही उन्हें अमेजन पर भी अच्छा प्रदर्शन करना है, क्योंकि वहां ज्यादा ग्राहक हैं. इसलिए कुछ विक्रेता Temu पर अपने प्रोडक्ट्स की तस्वीरें बदल रहे हैं ताकि अमेजन को पता न चले कि वे वही प्रोडक्ट्स हैं.