Neeraj Chopra : 'देश का नाम फिर रोशन कर दिया...', PM मोदी ने नीरज चोपड़ा को फोन कर दी बधाई
Advertisement
trendingNow12376131

Neeraj Chopra : 'देश का नाम फिर रोशन कर दिया...', PM मोदी ने नीरज चोपड़ा को फोन कर दी बधाई

नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक में कमाल करते हुए सिल्वर मेडल जीता. उनका यह ओलंपिक में लगातार दूसरा मेडल है. टोक्यो ओलंपिक में नीरज ने गोल्ड मेडल जीता था. सिल्वर मेडल जीतने पर नीरज को फोन कॉल कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है. उन्होंने कहा कि आपने एक बार फिर देश का नाम रोशन कर दिया.

Neeraj Chopra : 'देश का नाम फिर रोशन कर दिया...', PM मोदी ने नीरज चोपड़ा को फोन कर दी बधाई

PM Modi Phone Call Neeraj Chopra Video : नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक में 89.45 मीटर दूर भाला फेंककर सिल्वर मेडल जीता. ओलंपिक में यह उनका लगातार दूसरा मेडल है. टोक्यो ओलंपिक में नीरज ने इतिहास रचते हुए अपनी झोली में गोल्ड डाला था. हालांकि, इस बार वह अपने गोल्ड को डिफेंड नहीं कर पाए. पाकिस्तान के अरशद नदीम ने ओलंपिक रिकॉर्ड 92.97 मीटर का फेंक गोल्ड अपने नाम किया. नीरज चोपड़ा को सिल्वर मेडल जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है. उन्होंने नीरज से फोन कॉल के जरिए बात भी की.

'फिर देश का नाम रोशन किया...'

प्रधानमंत्री मोदी ने फोन पर नीरज चोपड़ा को सिल्वर मेडल जीतने की बधाई देते हुए कहा, 'आपने एक बार फिर हमारे देश नाम रोशन किया है और भारत के लोग कल रात आपको बड़ी उम्मीद से देख रहे थे.' पीएम ने आगे कहा, 'आपने बहुत अच्छा किया है और पिछली बार भी मैंने आपके खेल की तारीफ की थी.'

ये भी पढ़ें- विनेश फोगाट के लिए आखिरी उम्मीद? भारत सरकार ने उतारा अपना सबसे काबिल ये वकील

प्रधानमंत्री ने नीरज की मां की भी उनकी खेल भावना की सराहना की. सिल्वर मेडल जीतने के बाद नीरज की मां ने कहा था कि सिल्वर से भी हम खुश हैं.

नदीम को लेकर दिया दिल जीतने वाला बयान

नीरज चोपड़ा की मां सरोज ने कहा था, 'हम सिल्वर मेडल से बहुत खुश हैं, जिसने गोल्ड मेडल जीता वह भी हमारा बच्चा है और जिसने सिल्वर मेडल जीता वह भी हमारा बच्चा है... सभी एथलीट हैं. सभी कड़ी मेहनत करते हैं.' नीरज की मां  ने गुरुवार देर रात को दिये इस इंटरव्यू में कहा, 'नदीम भी अच्छा है, वह अच्छा खेलता है. नीरज और नदीम में कोई अंतर नहीं है. हमें गोल्ड और सिल्वर मेडल मिला, हमारे लिए कोई अंतर नहीं है.'

'चूरमा' से होगा स्वागत

नीरज की मां ने कहा, ‘उसने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया. हम उसका स्वागत ‘चूरमा’ से करेंगे जो उसका पसंदीदा है. मुझे खुशी है, लोग पटाखे जला रहे हैं. हम लड्डू बना रहे हैं.' नीरज का यह प्रदर्शन काफी सराहनीय है, क्योंकि 7 खिलाड़ियों ने 86 मीटर से अधिक दूरी हासिल की थी. नीरज की चाची कमलेश ने कहा, 'हम बहुत खुश हैं. उसने इस सीजन का बेस्ट प्रदर्शन किया. सभी 88-89 मीटर के करीब थे, इसलिए कॉम्पिटिशन बहुत कठिन था. यह गोल्ड या सिल्वर जीतने के बारे में नहीं है, बल्कि मेडल जीतने के बारे में है और उसने अपना बेस्ट दिया.'

इस क्लब में शामिल हुए नीरज चोपड़ा

नीरज चोपड़ा सिल्वर मेडल जीतने के साथ ही पहलवान सुशील कुमार और बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु के बाद लगातार दो ओलंपिक में मेडल जीतने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं. इसके अलावा नीरज, अभिनव बिंद्रा के साथ भारत के लिए इंडिविजुअल इवेंट में गोल्ड जीतने वाले दो भारतीयों में से एक हैं.

Trending news