आज टूट जाएगा युजवेंद्र चहल का सबसे बड़ा रिकॉर्ड! अर्शदीप सिंह बन जाएंगे भारत के नंबर-1 गेंदबाज
Advertisement
trendingNow12611664

आज टूट जाएगा युजवेंद्र चहल का सबसे बड़ा रिकॉर्ड! अर्शदीप सिंह बन जाएंगे भारत के नंबर-1 गेंदबाज

 भारत के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इतिहास रचने के कगार पर हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में सिर्फ दो और विकेट लेते ही वह भारत के टी20 इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे.

आज टूट जाएगा युजवेंद्र चहल का सबसे बड़ा रिकॉर्ड! अर्शदीप सिंह बन जाएंगे भारत के नंबर-1 गेंदबाज

Most T20I Wickets for India: भारत के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इतिहास रचने के कगार पर हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में सिर्फ दो और विकेट लेते ही वह भारत के टी20 इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत की ऐतिहासिक टी20 विश्व कप 2024 की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले अर्शदीप भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण का अहम हिस्सा बन चुके हैं. वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे.

खास रिकॉर्ड पर अर्शदीप की नजर

अर्शदीप को 2023 वनडे विश्व कप में खेलने का मौका नहीं मिला था. 25 वर्षीय इस गेंदबाज ने आगामी 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय वनडे टीम में जगह बनाई है. वह एक बार फिर आईसीसी ट्रॉफी जीतने में टीम इंडिया की मदद करना चाहते हैं. उससे पहले वह इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में कहर बरपाने के लिए तैयार हैं. इस दौरान उनकी नजर एक खास रिकॉर्ड पर भी होगी. वह टी20 में भारत के नंबर-1 बॉलर बन सकते हैं.

भुवनेश्वर से निकले थे आगे

जुलाई 2022 में डेब्यू के बाद से अर्शदीप ने लगातार प्रभावित किया है. उन्होंने 60 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 95 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 8.32 की रही है. नवंबर में दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज के दौरान उनके शानदार प्रदर्शन ने उन्हें एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करने में मदद की. वह भारत के अन्य सभी तेज गेंदबाजों को पीछे छोड़कर टी20 क्रिकेट में देश के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बने थे. उन्होंने तब भुवनेश्वर कुमार (90 विकेट) को पीछे छोड़ा था.

ये भी पढ़ें: पंजाब किंग्स में नहीं जाना चाहता था ये सुपरस्टार! IPL Auction में थमी थीं सांसें, प्रीति जिंटा की टीम से लगा था 'डर'

अब निशाने पर युजवेंद्र चहल

अर्शदीप अब युजवेंद्र चहल (96) को पीछे छोड़ टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं. भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप-5 में 4 तेज गेंदबाज हैं. इसमें जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी हैं.

भारत के लिए सर्वाधिक टी20 विकेट लेने वाले गेंदबाज
युजवेंद्र चहल- 96 विकेट
अर्शदीप सिंह- 95 विकेट
भुवनेश्वर कुमार- 90 विकेट
जसप्रीत बुमराह- 89 विकेट
हार्दिक पांड्या- 89 विकेट

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बड़ा विवाद, क्या अफगानिस्तान से नहीं खेलेगा इंग्लैंड? जोस बटलर का बयान कर देगा हैरान

लगातार दो टी20 वर्ल्ड कप में छाए अर्शदीप

अर्शदीप सिंह ने 2024 टी20 विश्व कप में जबरदस्त प्रदर्शन किया था. उनके सीनियर साथी जसप्रीत बुमराह को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था. अर्शदीप ने अफगानिस्तान के फजलहक फारूकी के साथ संयुक्त रूप से सर्वाधिक 17 विकेट लिए थे. वह 2022 टी20 विश्व कप में भी भारतीय गेंदबाजी आक्रमण का हिस्सा था. उन्होंने छह मैचों में 10 विकेट चटकाए थे. तब टीम इंडिया सेमीफाइनल में हार गई थी.

Trending news