इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं. आए दिन वह शतक पर शतक ठोके जा रहे हैं. हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट विराट कोहली या जो रूट, टेस्ट क्रिकेट में कौन बेस्ट है? इसके जवाब देते नजर आए.
Trending Photos
Test Cricket : जो रूट और विराट कोहली वर्तमान समय के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक हैं. दोनों किसी परिचय के मोहताज नहीं. जो रूट ने इंग्लैंड को तो विराट कोहली ने भारत को कई मैच जिताए हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया जिसमें इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन और ऑस्ट्रेलिया के महान विकेटकीपर के बीच एक डिबेट हो रही कि विराट कोहली या जो रूट, टेस्ट में कौन बेस्ट है? हालांकि. गिलक्रिस्ट ने बड़े ही मजेदार अंदाज में इसका जवाब दिया.
माइकल वॉन ने रूट को चुना
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने हमवतन जो रूट को सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज चुना. इसी चर्चा के दौरान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने भारत के स्टार विराट कोहली को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया. हालांकि, दोनों इस बात पर सहमत थे कि कोहली वास्तव में लिमिटेड ओवर क्रिकेट में बेहतर बल्लेबाज हैं. वॉन ने टेस्ट प्रारूप में रूट के हालिया फॉर्म को देखते हुए उनका नाम लिया. इसी पर गिलक्रिस्ट ने अपनी बात रखते हुए कहा कि रूट का ऑस्ट्रेलिया में एक भी टेस्ट शतक नहीं है.
ये भी पढ़ें : पूरे वनडे करियर में शतक बनाने के लिए तरस गए ये 5 महान बल्लेबाज, लिस्ट में एक भारतीय
गिलक्रिस्ट का मजेदार जवाब
गिलक्रिस्ट ने सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज को लेकर कहा, 'जो रूट के आंकड़े अच्छे हैं...वह इंग्लैंड के अब तक के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं. विराट ने पर्थ स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में अब तक के सबसे बेहतरीन शतकों में से एक बनाया. वह शायद अलग था. मैं शायद विराट को चुनूंगा.' बता दें कि यहां गिलक्रिस्ट ने 2018 में पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली की 123 रनों की पारी की बात की. ऑस्ट्रेलिया में दोनों के आंकड़ों को देखते हुए माइकल वॉन ने कहा, 'मैं ऑस्ट्रेलिया में इस पर बहस नहीं करूंगा. मैं ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट को चुनूंगा, लेकिन बाकी किसी और जगह जो रूट को चुनूंगा.'
— Club Prairie Fire (@clubprairiefire) September 4, 2024
ये भी पढ़ें : 62 चौके-10 छक्के... जब इस खूंखार बल्लेबाज ने खेली 500 रन की पारी, कांप उठे गेंदबाज
जबरदस्त फॉर्म में रूट
इन दिनों रूट प्रचंड फॉर्म में हैं. हाल ही में हुए श्रीलंका-इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट की दोनों पारियों में इस 33 साल के बल्लेबाज ने शतक जड़ा. रूट की इस उपलब्धि ने उन्हें सबसे ज्यादा टेस्ट शतक बनाने वाला इंग्लिश बल्लेबाज बना दिया उनके 34 शतक हो गए हैं. दूसरी ओर, कोहली इन दिनों रेस्ट पर हैं. उन्होंने अपना आखिरी शतक जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया था. कोहली बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से रेड बॉल क्रिकेट में वापसी करेंगे. कोहली ने 113 टेस्ट में 8848 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम 29 शतक हैं. वहीं, रूट ने 145 टेस्ट में 50.93 की शानदार औसत से 12377 रन बनाए हैं.