अश्विन से भी खतरनाक है ये स्पिनर, शेन वॉर्न को पछाड़ बना एशिया का 'सिकंदर', उंगली पर नाचते हैं बल्लेबाज
Advertisement
trendingNow12636394

अश्विन से भी खतरनाक है ये स्पिनर, शेन वॉर्न को पछाड़ बना एशिया का 'सिकंदर', उंगली पर नाचते हैं बल्लेबाज

Unique Cricket Records: आर अश्विन, भारत का वो गेंदबाज जिसका डंका दुनियाभर में बजता रहा. अशिन ने अपनी फिरकी के जाल में बड़े-बड़े धुरंधर फंसाए और कई रिकॉर्ड्स कायम किए. लेकिन एक गेंदबाज है जो अश्विन से भी खतरनाक साबित होता दिख रहा है. इस खिलाड़ी ने शेन वॉर्न के वर्ल्ड रिकॉर्ड को भी ध्वस्त किया. 

 

Ashwin and Lyon

Unique Cricket Records: आर अश्विन, भारत का वो गेंदबाज जिसका डंका दुनियाभर में बजता रहा. अशिन ने अपनी फिरकी के जाल में बड़े-बड़े धुरंधर फंसाए और कई रिकॉर्ड्स कायम किए. लेकिन एक गेंदबाज है जो अश्विन से भी खतरनाक साबित होता दिख रहा है. इस खिलाड़ी ने शेन वॉर्न के वर्ल्ड रिकॉर्ड को भी ध्वस्त किया. अश्विन ने साल 2024 के अंत में संन्यास का ऐलान कर सभी को चौंका दिया था. लेकिन जब वह एक्शन में थे तो इस गेंदबाज से उनकी शानदार टक्कर देखने को मिलती थी. 

कौन है वो गेंदबाज? 

क्रिकेट प्रेमी समझ ही गए होंगे हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लायन की. जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. यूं तो लायन के नाम कई रिकॉर्ड्स हैं लेकिन अब वह एशिया के सिकंदर बन चुके हैं. शेन वॉर्न अपनी उंगलियों के जादू से बल्लेबाजों को नचाते नजर आते हैं. बड़े-बड़े क्रिकेट के महारथी उनकी फिरकी के चक्रव्यूह को कई बार समझने में नाकाम नजर आए. 

श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन

श्रीलंका के खिलाफ नाथन लायन ने बेहतरीन गेंदबाजी की. दूसरे टेस्ट में अभी तक उन्होंने 3 विकेट झटके हैं. लेकिन पहले टेस्ट में 7 विकेट अपने नाम किए थे. अब नाथन लायन एशिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दिग्गज गेंदबाज बन चुके हैं. उनके नाम 150 टेस्ट विकेट दर्ज हो चुके हैं. सालों से कायम शेन वॉर्न का रिकॉर्ड अब ध्वस्त हुआ. 

ये भी पढ़ें... 5 टेस्ट, 4 शतक और रनों का अंबार, फॉर्म में लौटा टेस्ट क्रिकेट का 'बादशाह', फैब-4 आया शतकों का चक्रवात

एशिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गैर एशियाई गेंदबाज

नाथन लायन- 150 विकेट
शेन वार्न- 127 विकेट
डेनियल विटोरी- 98 विकेट 
जेम्स एंडरसन- 92 विकेट
डेल स्टेन- 92 विकेट

Trending news