रोहित की कप्तानी में 4 महीने बाद भारत को मिली जीत, मैच के बाद इन खिलाड़ियों को बताया असली हीरो
Advertisement
trendingNow12635151

रोहित की कप्तानी में 4 महीने बाद भारत को मिली जीत, मैच के बाद इन खिलाड़ियों को बताया असली हीरो

टीम इंडिया ने इंग्लैंड को नागपुर में खेले गए पहले वनडे इंटरनेशनल मैच में 4 विकेट से मात देकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. कप्तान रोहित शर्मा ने पहले वनडे मैच में जीत के बाद कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम कुछ खास हासिल करने की कोशिश नहीं करना चाहती लेकिन जितना हो सके सभी चीजें सही करना चाहेंगे जैसा कि उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में किया.

रोहित की कप्तानी में 4 महीने बाद भारत को मिली जीत, मैच के बाद इन खिलाड़ियों को बताया असली हीरो

टीम इंडिया ने इंग्लैंड को नागपुर में खेले गए पहले वनडे इंटरनेशनल मैच में 4 विकेट से मात देकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. कप्तान रोहित शर्मा ने पहले वनडे मैच में जीत के बाद कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम कुछ खास हासिल करने की कोशिश नहीं करना चाहती लेकिन जितना हो सके सभी चीजें सही करना चाहेंगे जैसा कि उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में किया.

रोहित की कप्तानी में 4 महीने बाद भारत को मिली जीत

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत को चार महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में जीत मिली है. आखिरी बार रोहित शर्मा के कप्तान रहते भारत ने अक्टूबर 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर में टेस्ट मैच जीता था. इसके बाद रोहित शर्मा के कप्तान रहते भारत ने अपने ही घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैच गंवाए. वहीं, ऑस्ट्रेलिया में भी रोहित शर्मा के कप्तान रहते भारत ने एक भी मैच नहीं जीता. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भारत ने हालांकि पर्थ में पहला टेस्ट मैच जीता था, लेकिन उस मैच में रोहित कप्तान नहीं थे.

टीम इंडिया की धमाकेदार जीत

भारतीय टीम 249 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन विकेट पर 221 रन के स्कोर से छह विकेट पर 235 रन पर पहुंच गई. एक छोटी सी बाधा को छोड़कर भारत ने लगभग सही प्रदर्शन किया और चार विकेट की जीत से सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की. कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा, ‘कुछ खास नहीं. कुल मिलाकर एक टीम के तौर पर, मैं बस यही चाहता हूं कि हम यह सुनिश्चित करते रहें कि हम यथासंभव सही चीजें करते रहें. ऐसा कुछ खास नहीं है जिसे हम हासिल करने की कोशिश करना चाहते हैं.’

रोहित ने मैच के बाद खोला दिल

रोहित ने कहा, ‘हम गेंदबाजी, बल्लेबाजी और इस तरह की चीजों के मामले में हर संभव कोशिश करना चाहते हैं. इसलिए हम आज ऐसा करने में काफी हद तक सफल रहे. हालांकि मुझे लगा कि हमें अंत में वे विकेट नहीं गंवाने चाहिए थे. खिलाड़ी गेंदबाजों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं और ऐसा करते समय ऐसी चीजें हो सकती हैं.’

जीत के बाद झूम उठे रोहित

भारतीय कप्तान ने कहा कि वह भारत के प्रदर्शन से संतुष्ट हैं, क्योंकि टीम लगभग छह महीने के बाद वनडे मैच खेल रही थी. उन्होंने कहा, ‘मैं काफी खुश हूं क्योंकि हम सभी जानते थे कि हम इस प्रारूप में लंबे समय बाद खेल रहे हैं इसलिए हमारे लिए यह महत्वपूर्ण था कि हम जल्द से जल्द फिर से एकजुट हों और समझें कि क्या करना है.’

श्रेय सभी गेंदबाजों को जाता है

रोहित ने कहा, ‘यह थोड़ा लंबा प्रारूप है जहां आपके पास खेल में वापसी करने का समय होता है. जब चीजें आपसे थोड़ी दूर जाने लगती हैं तो इसका मतलब यह नहीं है कि यह दूर होती रहेगी. आपको वापसी करने कोशिश करनी होती है और हमने ठीक यही किया. इसका श्रेय सभी गेंदबाजों को जाता है, सभी ने इस प्रदर्शन में अपना योगदान दिया और हमारे लिए इसे जारी रखना महत्वपूर्ण और जरूरी था.’

रोहित शर्मा ने किसे बताया जीत का असली हीरो

रोहित ने ऑलराउंडर अक्षर पटेल की तारीफ की जिन्होंने पांचवें नंबर पर उतरकर 47 गेंद में 52 रन बनाए. उन्होंने कहा, ‘हमें मध्य में एक बाएं हाथ का खिलाड़ी चाहिए था. हम जानते हैं कि इंग्लैंड के कुछ स्पिनर हैं, जो बाएं हाथ के बल्लेबाजों को गेंदबाजी करेंगे और हम चाहते थे कि बाएं हाथ का कोई बल्लेबाज मैदान पर हो.’ रोहित ने कहा, ‘पिछले कुछ साल में हमने देखा है कि अक्षर एक क्रिकेटर के तौर पर कितना बेहतर हुआ है, खासकर अपने बल्ले से और आज हमें यह फिर देखने को मिला. हम उस समय थोड़ा दबाव में थे, हमें एक साझेदारी की जरूरत थी और गिल और अक्षर ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की.’

Trending news