भारत-पाकिस्तान के बीच इस शर्त पर खेली जा सकती है क्रिकेट सीरीज, गावस्कर ने बताया रास्ता
Advertisement
trendingNow12663931

भारत-पाकिस्तान के बीच इस शर्त पर खेली जा सकती है क्रिकेट सीरीज, गावस्कर ने बताया रास्ता

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भारत और पाकिस्तान के बीच बाइलेटरल क्रिकेट सीरीज को लेकर बड़ा बयान दिया है. सुनील गावस्कर ने रास्ता बताया है कि आखिर किस शर्त पर भारत और पाकिस्तान के बीच बाइलेटरल क्रिकेट सीरीज एक बार फिर से बहाल हो सकती है.

भारत-पाकिस्तान के बीच इस शर्त पर खेली जा सकती है क्रिकेट सीरीज, गावस्कर ने बताया रास्ता

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भारत और पाकिस्तान के बीच बाइलेटरल क्रिकेट सीरीज को लेकर बड़ा बयान दिया है. सुनील गावस्कर ने रास्ता बताया है कि आखिर किस शर्त पर भारत और पाकिस्तान के बीच बाइलेटरल क्रिकेट सीरीज एक बार फिर से बहाल हो सकती है. बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच साल 2012 से कोई भी द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं खेली गई है. पाकिस्तान ने आखिरी बार वनडे और टी20 सीरीज के लिए साल 2012 में भारत का दौरा किया था. दूसरी ओर, भारत ने आखिरी बार एशिया कप 2008 के दौरान पाकिस्तान का दौरा किया था. टीम इंडिया ने 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के बाद से पड़ोसी देश में कोई क्रिकेट नहीं खेला है.

सुनील गावस्कर का बड़ा बयान

भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान अपने क्रिकेट संबंधों को तभी फिर से शुरू कर सकते हैं जब सीमा पर शांति हो. पाकिस्तानी क्रिकेट शो स्पोर्ट्स सेंट्रल पर बात करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा कि भारत और पाकिस्तान भारतीय सीमा पर घुसपैठ के कारण एक-दूसरे के खिलाफ नहीं खेल रहे हैं.

क्रिकेट कैसे खेल सकते हैं भारत और पाकिस्तान?

सुनील गावस्कर ने कहा, 'भारत और पाकिस्तान की टीमें तभी क्रिकेट खेल सकती हैं जब सरकारें बैठकर इस बात पर सहमत हो जाएं कि अतिक्रमण की घटनाएं समाप्त हो गई हैं और अब हम अन्य चीजों पर बात कर सकते हैं. यह बहुत सरल है. अगर सीमा पर शांति है, तो मुझे लगता है कि दोनों सरकारें निश्चित रूप से कहेंगी, 'देखिए, ठीक है, हमारे यहां कोई घटना नहीं हुई, बिल्कुल भी नहीं. तो चलिए कम से कम बातचीत तो शुरू करते हैं.'

भारत और पाकिस्तान के बीच समझौता

सुनील गावस्कर ने कहा, 'हम घुसपैठ के बारे में सुनते हैं. यही कारण है कि भारतीय सरकार कह रही है, 'देखिए, शायद जब तक यह सब बंद नहीं हो जाता, हमें किसी भी चीज के बारे में सोचना या बात करना भी नहीं चाहिए.' भारत और पाकिस्तान ने हाल ही में एक समझौता किया था कि दोनों देश एक-दूसरे की मेजबानी में होने वाले मल्टी नेशन टूर्नामेंट्स के दौरान अपने मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेंगे. भारत और पाकिस्तान इसलिए अब भविष्य में एक दूसरे के देशों में जाकर खेलते हुए नहीं दिखेंगे.

Trending news