5 टेस्ट, 4 शतक और रनों का अंबार, फॉर्म में लौटा टेस्ट क्रिकेट का 'बादशाह', फैब-4 में आया शतकों का चक्रवात
Advertisement
trendingNow12636103

5 टेस्ट, 4 शतक और रनों का अंबार, फॉर्म में लौटा टेस्ट क्रिकेट का 'बादशाह', फैब-4 में आया शतकों का चक्रवात

SL vs AUS: दुनिया के सबसे महान बल्लेबाजों की लिस्ट में शतकों का भूचाल मच गया है. फैब-4 में शतक पर शतक नजर आ रहे हैं. अभी तक जो रूट ने खलबली मचा रखी थी अब स्मिथ की प्रचंड फॉर्म का डंका बजता नजर आ रहा है. श्रीलंका के खिलाफ स्मिथ शतक लगाकर 3 महीने में जो रूट की बराबरी कर ली है.

 

Steve Smith

SL vs AUS: दुनिया के सबसे महान बल्लेबाजों की लिस्ट में शतकों का भूचाल मच गया है. फैब-4 में शतक पर शतक नजर आ रहे हैं. अभी तक जो रूट ने खलबली मचा रखी थी अब स्मिथ की प्रचंड फॉर्म का डंका बजता नजर आ रहा है. श्रीलंका के खिलाफ स्मिथ शतक लगाकर 3 महीने में जो रूट की बराबरी कर ली है. लगभग 6 महीने पहले यही स्टीव स्मिथ अपनी बल्लेबाजी में संघर्ष करते नजर आ रहे थे और जो रूट से लगभग 4-5 शतक पीछे थे. लेकिन अब स्मिथ ने 5 टेस्ट में ही इस दूरी को खत्म कर दिया है. 

फैब-4 में बने नंबर-1

फैब-4 में शतकों के मामले में नंबर-1 पर लंबे समय से जो रूट का नाम देखने को मिल रहा था. लेकिन अब स्मिथ ने भी उनकी बराबरी कर ली है. दोनों के नाम अब टेस्ट क्रिकेट में 36 शतक दर्ज हो चुके हैं. लिस्ट में तीसरे नंबर पर केन विलियम्सन हैं जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 33 शतकीय पारियां दर्ज हैं. वहीं, लास्ट में विराट कोहली का नाम आता है जो इन दिनों बुरे दौर से गुजर रहे हैं. कोहली के नाम टेस्ट क्रिकेट में 30 शतक दर्ज हैं. 

5 टेस्ट में आए 4 शतक

पिछले 5 टेस्ट मैच में स्मिथ ने रनों का अंबार लगा दिया है. उन्होंने भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज में लगातार दो शतकीय पारियां खेली थीं. स्मिथ ने ब्रिस्बेन में 101 जबकि मेलबर्न में 140 रन ठोक दिए थे. अब श्रीलंका के खिलाफ दोनों टेस्ट में स्मिथ के नाम 1-1 शतक दर्ज हो चुका है. पहले टेस्ट में 141 रन की पारी खेली थी अब दूसरे में भी शतक ठोक दिया है. 

ये भी पढ़ें... IND vs ENG: 'मैं शतक के बारे में...' गिल को नहीं है शतक से चूकने का दर्द, बाद में साफ कर दी सच्चाई

स्मिथ ने बनाया रिकॉर्ड

स्मिथ ने यह उपलब्धि महज 117 टेस्ट मैच में हासिल की है. स्मिथ के रडार पर कुमार संगाकारा का रिकॉर्ड है जिन्होंने अपने करियर में 38 शतक ठोके थे. दुनिया में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में स्मिथ 7वें नंबर पर आ चुके हैं. वह एशिया में 36 शतक पूरे करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं. जून में स्मिथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने उतरेंगे. देखना दिलचस्प होगा कि वह कैसा प्रदर्शन करते हैं. 

Trending news