IND vs ENG: 'मैं शतक के बारे में...' गिल को नहीं है शतक से चूकने का दर्द, बाद में साफ कर दी सच्चाई
Advertisement
trendingNow12636052

IND vs ENG: 'मैं शतक के बारे में...' गिल को नहीं है शतक से चूकने का दर्द, बाद में साफ कर दी सच्चाई

India vs Englnand 1st ODI: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में 4 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. मैच के हीरो शुभमन गिल रहे जिन्होंने 87 रन की शानदार पारी खेल. लेकिन बदकिस्मती से अपने शतक से चूक गए. मैच के बाद टीम इंडिया के प्रिंस ने साफ किया कि उन्हें शतक से चूकने का दर्द नहीं है.

 

Shubman Gill

India vs Englnand 1st ODI:  भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में 4 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. मैच के हीरो शुभमन गिल रहे जिन्होंने 87 रन की शानदार पारी खेल. लेकिन बदकिस्मती से अपने शतक से चूक गए. मैच के बाद टीम इंडिया के प्रिंस ने साफ किया कि उन्हें शतक से चूकने का दर्द नहीं है. उन्होंने कहा कि उनका ध्यान शतक बनाने पर नहीं था बल्कि वे नागपुर के वीसीए स्टेडियम में उनके लिए निर्धारित फील्ड प्लेसमेंट पर ध्यान दे रहे थे.

मैं 60 साल का भी होता तो 

गिल ने डिज्नी+ हॉटस्टार से कहा, 'नहीं मैं अपने शतक के बारे में नहीं सोच रहा था. मेरा ध्यान फील्ड प्लेसमेंट पर था और मैंने उसी के अनुसार शॉट खेले. मैं गेंदबाज पर हावी होना चाहता था और अगर मैं 60 साल का भी होता तो भी मैं यही शॉट खेलता.' यशस्वी जायसवाल ने वनडे डेब्यू किया जिसके चलते गिल को तीन नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा.

3 नंबर पर बैटिंग को लेकर क्या बोले गिल?

शुभमन गिल ने बैटिंग पोजीशन को लेकर कहा, 'मैं टेस्ट में तीसरे नंबर पर खेलता हूं, इसलिए यह कोई बड़ा बदलाव नहीं था. उस स्थान पर खेलना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है क्योंकि आपको खेल की स्थिति के अनुसार खुद को ढालना होता है. अगर टीम जल्दी विकेट खो देती है, तो आपको समझदारी से खेलना होता है. अगर टीम अच्छी शुरुआत करती है, तो आपको लय बनाए रखने की जरूरत होती है. मेरा तरीका सरल था, परिस्थिति के अनुसार खेलना.'

ये भी पढ़ें... 5 महीने, 12 मैच और 27 विकेट... ये है टीम इंडिया का असली बाजीगर, पहले 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' और अब ICC अवॉर्ड

9 फरवरी को अगला मुकाबला

भारत और इंग्लैड के बीच अगला मुकाबला 9 फरवरी को खेला जाना है. इंग्लैंड के लिए यह मैच करो या मरो की स्थिति के समान होगा. वहीं, भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बनाना चाहेगी. अब देखना दिलचस्प होगा कि विराट कोहली की वापसी के बाद टीम इंडिया से किस खिलाड़ी का पत्ता साफ होता है. 

Trending news