Legend 90 League Schedule Squads: लीजेंड 90 लीग रायपुर में खेली जाएगी. टूर्नामेंट के सारे मैच शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. इसकी शुरुआत 6 फरवरी को होगी और फाइनल मैच 18 फरवरी को खेला जाएगा.
Trending Photos
Legend 90 League Schedule Squads: भारत के दिग्गज क्रिकेटर हरभजन सिंह, शिखर धवन, यूसुफ पठान, अंबाती रायुडू और सुरेश रैना एक बार फिर से ग्राउंड पर अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं. उन्हें न्यूजीलैंड के रॉस टेलर, ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच, वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन का साथ मिलेगा. ये सभी दिग्गज खिलाड़ी रायपुर में लीजेंड 90 लीग में खेलते हुए नजर आएंगे. टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों ने अपने स्क्वॉड की घोषणा कर दी है.
एक टीम को मिलेंगे 90 बॉल
इस टूर्नामेंट में सबसे खास बात यह है कि मैच के दौरान एक टीम को एक पारी में 90 गेंद खेलने का मौका मिलेगा. इस तरह सभी मैच 15-15 ओवर के होंगे. टूर्नामेंट सात टीमों के बीच खेली जाएगी. लीजेंड 90 लीग में हिस्सा लेने वाली टीमें छत्तीसगढ़ वॉरियर्स, हरियाणा ग्लेडिएटर्स, दुबई जाएंट्स, गुजरात सम्प आर्मी, दिल्ली रॉयल्स, बिग बॉयज और राजस्थान किंग्स हैं.
लीजेंड 90 लीग का शेड्यूल
लीजेंड 90 लीग रायपुर में खेली जाएगी. टूर्नामेंट के सारे मैच शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. इसकी शुरुआत 6 फरवरी को होगी और फाइनल मैच 18 फरवरी को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें: राजकोट में भारत की हार के गुनहगार, 2 दिग्गजों ने लगाई नाकामी की हैट्रिक, फिनिशर हुआ फेल
एक टीम में सुरेश रैना और अंबाती रायुडू
छत्तीसगढ़ वॉरियर्स में मार्टिन गुप्टिल, सुरेश रैना और अंबाती रायुडू जैसे प्रमुख खिलाड़ी हैं, जबकि दिल्ली रॉयल्स में शिखर धवन के साथ रॉस टेलर हैं. हरियाणा ग्लेडिएटर्स के नेतृत्व में हरभजन सिंह होंगे और वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो राजस्थान किंग्स का प्रतिनिधित्व करेंगे. साथ ही बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन दुबई जाएंट्स के लिए खेलेंगे. लीजेंड 90 लीग के डायरेक्टर शिवाय शर्मा ने कहा कि हम क्रिकेट के कुछ बड़े दिग्गजों को एक बार फिर मैदान पर उतरते हुए देखकर रोमांचित हैं.
ये भी पढ़ें: दोस्ती कहां है...IND vs PAK मैच पर सौरव गांगुली का बड़ा खुलासा, शोएब अख्तर के छूटे पसीने
सभी टीमें इस प्रकार हैं:
दुबई जाएंट्स: शाकिब अल हसन, थिसारा परेरा, केनर लुईस, केविन ओ'ब्रायन, ब्रैंडन टेलर, लियाम प्लंकेट, ड्वेन स्मिथ, हैमिल्टन मसाकाद्जा, रिचर्ड लेवी, ल्यूक फ्लेचर, राहुल यादव, क्रिस्टोफर एम, सिद्ध त्रिवेदी, एस. प्रसन्ना.
छत्तीसगढ़ वॉरियर्स: सुरेश रैना, सिद्धार्थ कौल, शेल्डन जैक्सन, पवन नेगी, केविन कूपर, विशाल कुशवाहा, मार्टिन गुप्टिल, अभिषेक सकुजा, अंबाती रायुडू, अमित वर्मा, गुरकीरत सिंह मान, अमित मिश्रा, ऋषि धवन, कलीम खान, अनमोल चंद, मनोज सिंह, अभिमन्यु मिथुन, कॉलिन डी ग्रैंडहोम.
हरियाणा ग्लेडिएटर्स: हरभजन सिंह, पवन सूयाल, प्रवीण गुप्ता, अबू नेचिम, अनुरीत सिंह, इमरान खान, असेला गुणरत्ने, ईशान जग्गी, नागेंद्र चौधरी, रिकी क्लार्क, पीटर ट्रेगो, चैडविक वाल्टन, मनन शर्मा.
गुजरात सम्प आर्मी: यूसुफ पठान, मोईन अली, ओबस पिएनार, सौरभ तिवारी, केसरिक विलियम्स, जेसल करिया, मिगुएल कमिंस, चंद्रपाल हेमराज, शापूर जादरान, मोहम्मद अशरफुल, विलियम पर्किन्स, नवीन स्टीवर्ट, अभिषेक, चतुरांगा डी सिल्वा, मौसिफ खान.
बिग बॉयज: मैट प्रायर, ईशान मल्होत्रा, मोनू कुमार, चिराग गांधी, तमीम इकबाल, तिलकरत्ने दिलशान, हर्षल गिब्स, उपुल थरंगा, अब्दुर रज्जाक, शेनन गेब्रियल, वरुण एरॉन, नील ब्रूम, करमवीर सिंह, रॉबिन बिष्ट, नमन शर्मा, कपिल राणा, विनोद चनवरिया.
दिल्ली रॉयल्स: शिखर धवन, लेंडल सिमंस, दनुष्का गुणतिलका, एंजेलो परेरा, सहार्द लुंबा, बृजेश पटेल, लखविंदर सिंह, रजविंदर सिंह, रेयाड एमरिट, रॉस टेलर, जेरोम टेलर, सुमित नरवाल, परविंदर अवना.
राजस्थान किंग्स: ड्वेन ब्रावो, अंकित राजपूत, फिल मस्टर्ड, शहबाज नदीम, फैज फजल, शादाब जाकती, जसकरण मल्होत्रा, इमरान ताहिर, जयकिशन कोलसावाला, राजेश बिश्नोई, कोरी एंडरसन, पंकज राव, सामीउल्लाह शिनवारी, राजत सिंह, एश्ले नर्स, दौलत जादरान, मनप्रीत गोनी.