IND vs ENG: 'मैंने बहुत कुछ झेला है...' फ्यूचर प्लान पर भड़क गए रोहित शर्मा, दे दिया जोरदार रिप्लाई
Advertisement
trendingNow12633355

IND vs ENG: 'मैंने बहुत कुछ झेला है...' फ्यूचर प्लान पर भड़क गए रोहित शर्मा, दे दिया जोरदार रिप्लाई

Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा कई दिनों से रडार पर हैं. खराब फॉर्म उनपर सवालिया निशान बनी हुई है. उनके भविष्य को लेकर तरह-तरह की बातें बन रही हैं. भारत-इंग्लैंड के बीच 6 जनवरी से शुरू हो रही वनडे सीरीज से पहले रोहित फ्यूचर प्लान के सवाल पर भड़क गए.

 

Rohit Sharma

Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा कई दिनों से रडार पर हैं. खराब फॉर्म उनपर सवालिया निशान बनी हुई है. उनके भविष्य को लेकर तरह-तरह की बातें बन रही हैं. भारत-इंग्लैंड के बीच 6 जनवरी से शुरू हो रही वनडे सीरीज से पहले रोहित फ्यूचर प्लान के सवाल पर भड़क गए. उन्होंने इसका खरा रिप्लाई किया. दोनों टीमों के बीच नागपुर में पहला वनडे खेला जाएगा, जिसपर भी रोहित शर्मा ने बातचीत की. 

क्या बोले रोहित शर्मा?

रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'यह किस तरह का सवाल है? यह एक अलग प्रारूप है, एक अलग समय है. हमेशा की तरह, क्रिकेटरों के तौर पर हम जानते हैं कि उतार-चढ़ाव आते रहेंगे और मैंने अपने करियर में बहुत कुछ झेला है, इसलिए यह मेरे लिए कोई नई बात नहीं है. हम जानते हैं कि हर दिन एक नया दिन होता है. 

चैंपियंस ट्रॉफी पर है रोहित का फोकस

रोहित शर्मा ने 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर चुप्पी तोड़ी. उन्होंने कहा, 'मेरा फोकस इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी पर है. मेरे भविष्य को लेकर कई सालों से चल रही हैं मैं उन खबरों का उत्तर देने के लिए यहां नहीं हूं. इसके बाद देखा जाएगा क्या होता है.'

ये भी पढ़ें... असंभव: एक मैच में दो हैट्रिक... चमत्कार से कम नहीं ये 'महारिकॉर्ड', घातक गेंदबाज ने मैदान पर मचाया था त्राहिमाम

रणजी में फ्लॉप हुए रोहित

टेस्ट में फ्लॉप शो के बाद रोहित शर्मा को बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक घरेलू क्रिकेट में उतरना पड़ा. लगभग 10 साल बाद रोहित रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए उतरे. लेकिन बल्ले से दोनों पारियों में हिटमैन ने निराश किया. ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद खराब फॉर्म के चलते रोहित को काफी आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था. अब देखना दिलचस्प होगा कि वनडे सीरीज में रोहित किस अंदाज में नजर आते हैं. 

Trending news