IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह का नहीं है अता-पता... रोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बढ़ी टेंशन
Advertisement
trendingNow12633465

IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह का नहीं है अता-पता... रोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बढ़ी टेंशन

Team India: टीम इंडिया में इंजरी कंसर्न बड़ा सवाल बना हुआ है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में महज 2 हफ्तों का समय बाकी है और टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अता-पता नहीं हैं. बुमराह के इंजरी अपडेट पर रोहित शर्मा ने भी चुप्पी तोड़ी. उनकी वापसी पर लगातार संशय बना हुआ है.

 

Team India

Team India: टीम इंडिया में इंजरी कंसर्न बड़ा सवाल बना हुआ है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में महज 2 हफ्तों का समय बाकी है और टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अता-पता नहीं हैं. बुमराह के इंजरी अपडेट पर रोहित शर्मा ने भी चुप्पी तोड़ी. उनकी वापसी पर लगातार संशय बना हुआ है. मोहम्मद शमी की वापसी की खुशी बुमराह की चोट पर ही खत्म हो गई. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के आगाज से पहले पता चला कि बुमराह इंजरी के चलते स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं. 

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगी चोट

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुमराह ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. उन्होंने अकेले टीम को ढोया और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाजों को नाको चने चबवा दिए. लेकिन आखिरी टेस्ट में बुमराह को बैक इंजरी हुई जिसके चलते बीच मैच में बाहर जाना पड़ा. इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के स्क्वाड में बुमराह का नाम था और कयास लगाए जा रहे थे कि वह पूरी तरह फिट हो जाएंगे. लेकिन बाहर होने की खबर सुनते ही चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर सभी की टेंशन बढ़ चुकी है. 

क्या बोले रोहित शर्मा?

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बुमराह के सवाल पर कहा, 'हम अभी भी बुमराह की स्कैन रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. अगले कुछ दिनों में यह क्लियर हो जाएगा कि वह कब तक फिट हो सकते हैं. जैसे ही हमें कोई अपडेट मिलेगा, हम आपको बताएंगे.'

ये भी पढ़ें... पाकिस्तान के जख्म पर अंपायर्स ने भी ठोकी कील, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले हो गए गायब! हैरान कर देगी वजह

शमी पर रहेगी नजर

भारत-इंग्लैंड की टीमें सीरीज के पहले मुकाबले में 6 फरवरी को नागपुर में एक-दूसरे को टक्कर देने उतरेंगी. बुमराह की गैरमौजूदगी में सभी की नजरें स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी पर होगी. टी20 सीरीज में उन्होंने 2 ही मुकाबले खेले और 3 विकेट झटके. अब देखना दिलचस्प होगा कि इंजरी से वापस लौटे शमी वर्ल्ड कप वाली लय में नजर आते हैं या नहीं. 

Trending news