IND vs WI News: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने का टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
Trending Photos
IND vs WI: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने का टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है. रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 44 गेंदों पर 57 रनों की तेज तर्रार पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल रहे हैं. इस दौरान रोहित शर्मा ने महज 35 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया.
रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में रचा नया इतिहास
रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 57 रनों की पारी खेलकर नया इतिहास रच दिया है. रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में लगातार 30वीं पारी में दहाई का आंकड़ा पार किया है और ऐसा करने वाले वह दुनिया के पहले और इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले ये वर्ल्ड रिकॉर्ड श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने के नाम था. महेला जयवर्धने ने टेस्ट क्रिकेट में लगातार 29वीं पारी में दहाई का आंकड़ा पार किया था. रोहित शर्मा ने अब महेला जयवर्धने का ये बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
एक झटके में तोड़ दिया महेला जयवर्धने का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में लगातार 30वीं पारी में दहाई का आंकड़ा पार किया है और अभी तक कोई भी बल्लेबाज ऐसा नहीं कर पाया है. रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 57 रनों की पारी खेली और ये उनके टेस्ट करियर का सबसे तेज अर्धशतक है. इससे पहले रोहित ने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में 47 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया था. अब रोहित ने उस रिकॉर्ड को तोड़ दिया. टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग करते हुए रोहित शर्मा का औसत 53.54 का है. भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन दूसरी पारी दो विकेट पर 181 रन पर घोषित करके मेजबान टीम को 365 रनों का लक्ष्य दिया. कप्तान रोहित शर्मा ने 57 जबकि ईशान किशन ने 52 रन की पारी खेली. इससे पहले भारत के 438 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 255 रन ही बना सकी थी और 183 रन से पिछड़ गई थी.