India vs England 1st ODI: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में 4 विकेट से बेहतरीन अंदाज में जीत दर्ज की. मैन ऑफ द मैच शुभमन गिल रहे, लेकिन इंग्लैंड की बखिया स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने भी उधेल दी थी. मैच के बाद पता लगा कि यदि विराट होते तो अय्यर बेंच पर दिखाई देते. रिकी पोंटिंग ने अय्यर को लेकर सेलेक्टर्स पर तंज कस दिया है.
Trending Photos
India vs England 1st ODI: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में 4 विकेट से बेहतरीन अंदाज में जीत दर्ज की. मैन ऑफ द मैच शुभमन गिल रहे, लेकिन इंग्लैंड की बखिया स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने भी उधेल दी थी. मैच के बाद पता लगा कि यदि विराट होते तो अय्यर बेंच पर दिखाई देते. रिकी पोंटिंग ने अय्यर को लेकर सेलेक्टर्स पर तंज कस दिया है. उन्हें यह बात हैरानी भरी लगती है कि श्रेयस अय्यर को भारत की सफेद गेंद की टीम में स्थायी स्थान नहीं दिया गया है जबकि वह अपनी शानदार फॉर्म और उपमहाद्वीप की धीमी पिचों पर स्पिनरों पर हावी होने की काबिलियत रखते हैं.
वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन
श्रेयस अय्यर ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. मध्यक्रम के इस बल्लेबाज ने 530 रन बनाए और वैश्विक आयोजन में सातवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने. उन्होंने बृहस्पतिवार को नागपुर में इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में 36 गेंद में 59 रन बनाकर इस प्रारूप में अपनी काबिलियत का सबूत दिया. घरेलू क्रिकेट में भी 30 वर्षीय अय्यर इस सत्र में शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए दो शतक जड़े.
क्या बोले रिकी पोटिंग?
अय्यर के प्रदर्शन से रिकी पोंटिंग मुरीद नजर आए. उन्होंने कहा, 'मैं थोड़ा हैरान हूं कि वह पिछले कुछ साल से भारतीय टीम से बाहर हैं. उन्होंने भारत में (2023) शानदार विश्व कप खेला जिसमें उन्होंने मध्यक्रम में शानदार प्रदर्शन किया था. मुझे तब लगा था कि उन्होंने वह स्थान लगभग पक्का कर लिया है. हालांकि फिर उन्हें कुछ चोट लग गई. पीठ की चोट से वह टीम से बाहर हो गए. लेकिन इस साल उनका घरेलू सत्र शानदार रहा है.'
ये भी पढ़ें... 5 टेस्ट, 4 शतक और रनों का अंबार, फॉर्म में लौटा टेस्ट क्रिकेट का 'बादशाह', फैब-4 आया शतकों का चक्रवात
चैंपियंस ट्रॉफी पर फोकस
श्रेयस अय्यर को चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में जगह मिली है. पोंटिंग को लगता है कि अय्यर 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा, 'हम जानते हैं कि वह धीमे विकेट पर स्पिन गेंदबाजी को कितना अच्छी तरह से खेलता है. पंजाब किंग्स के कोच पोंटिंग ने आगामी आईपीएल सत्र के लिए अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा है.'