IND vs SA: पंत की कप्तानी में इस खिलाड़ी के शुरू हुए बुरे दिन, बेंच पर बैठे-बैठे खत्म हो रहा करियर!
Advertisement
trendingNow11225296

IND vs SA: पंत की कप्तानी में इस खिलाड़ी के शुरू हुए बुरे दिन, बेंच पर बैठे-बैठे खत्म हो रहा करियर!

IND vs SA 5th T20: ऋषभ पंत की कप्तानी में एक युवा गेंदबाज की अनदेखी हुई है. इस खिलाड़ी को रोहित ने टीम में कई मौके दिए थे. 

Photo (BCCI)

IND vs SA 5th T20: भारत (Team India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मैच रविवार को खेला जाना है. कप्तान ऋषभ पंत ने इस सीरीज में टीम की प्लेइंग XI में एक बार भी बदलाव नहीं किया है. ऐसे में एक युवा खिलाड़ी लगातार टीम से बाहर बैठा है, ये खिलाड़ी रोहित की कप्तानी में लगातार खेल रहा था. 

इस खिलाड़ी में भरोसा नहीं दिखा रहे पंत

राहुल द्रविड़ और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इस पूरी सीरीज में एक ही प्लेइंग XI खिलाई है. टीम के स्क्वाड में युवा स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) भी शामिल हैं, लेकिन ऋषभ पंत ने उन्हें एक भी मौका नहीं दिया है. बिश्नोई बहुत ही किफायती गेंदबाजी करते हैं. रोहित की कप्तानी में बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को टीम में मौके भी मिले थे, लेकिन इस सीरीज में वे बेंच पर ही बैठे हुए हैं. 

किफायती गेंदबाजी करने में माहिर

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से खेलते थे. इस टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में थी. आईपीएल के इस सीजन में उन्होंने 14 मैचों में 8.44 की इकॉनमी रेट से 13 विकेट हासिल किए. रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) टीम इंडिया के लिए भी अभी तक 4 टी20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 6.75 की इकॉनमी रेट से रन खर्च कर 4 विकेट हासिल किए हैं. 

सीरीज 2-2 की बराबरी पर 

सीरीज का आखिरी मैच काफी रोमांचक रहने वाला है. सीरीज के शुरुआती दो मैचों में साउथ अफ्रीका (South Africa) की टीम ने बाजी मारी थी, लेकिन टीम इंडिया (Team India) ने पिछले दो मैचों में जीत दर्ज कर सीरीज में शानदार वापसी की है. टीम इंडिया ने अफ्रीका को भारत में कभी भी टी20 सीरीज नहीं हराई है. अब सीरीज का फैसला आखिरी मैच में होगा. ये मुकाबला रविवार 19 जून को खेला जाएगा. 

Trending news